उदयपुर की कोर्ट में नए पीपी और एपीपी ने संभाला कार्यभार, जिला जज से की मुलाकात

फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। राज्य सरकार के विधि विभाग द्वारा हाल ही में उदयपुर की विभिन्न अदालतों में नियुक्त किए गए सरकारी वकीलों नए लोक अभियोजक एवं सहायक लोक अभियोजकों (पीपी और एपीपी) ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपने कार्यभार का ग्रहण किया।

इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात करते हुए पीपी रामकृपा शर्मा के नेतृत्व में वकीलों की इस टीम ने उनका स्वागत किया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने भी सभी नए सरकारी वकीलों का उत्साहवर्धन करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में उनकी अहम भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यभार ग्रहण के इस मौके पर वकीलों ने न्यायालयीन प्रक्रिया को प्रभावी और त्वरित बनाने के लिए टीम वर्क के महत्व को रेखांकित किया। यह अवसर तस्वीरों के जरिए और भी यादगार बन गया, जिसमें सरकारी वकीलों की टीम और न्यायालय के सम्माननीय जजों के बीच की सौहार्दपूर्ण झलक को कैद किया गया है।

(तस्वीरें देखें)

About Author

Leave a Reply