उदयपुर शहर में यातायात सुधार की पहल : ट्राईडेंट-समोर बाग रोड विकास, ठोकर चौराहा चौड़ीकरण व यातायात पुलिस को वाहन देने जैसे कई निर्णय लिए गए

 

उदयपुर। शहर की सड़क और यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने गुरुवार को यूडीए (Udaipur Development Authority) अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में शहर में चल रहे सड़क विकास कार्यों की समीक्षा की गई और कई नए निर्णय लिए गए, जो शहरवासियों को राहत देने वाले साबित हो सकते हैं।

शोभागपुरा-आरके सर्कल जंक्शन पर बनेगा नया चौराहा

विधायक जैन ने शोभागपुरा 100 फीट रोड पर आरके सर्कल की ओर से आकर मिलने वाली दूसरी 100 फीट रोड के जंक्शन पर नया चौराहा विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डिवाइडर कट बहुत आगे है, जिससे यूनिवर्सिटी रोड की ओर जाने वाले वाहन चालकों को या तो गलत दिशा में जाना पड़ता है या लंबा घुमाव लेना पड़ता है। प्रस्तावित स्थान पर पर्याप्त जगह उपलब्ध होने के कारण एक सुचारु और सुंदर चौराहा विकसित किया जा सकता है। साथ ही आगे स्थित कट को बंद करने का भी प्रस्ताव रखा गया।

यूडीए अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ट्राईडेंट से समोर बाग तक होगा सड़क निर्माण

बैठक में होटल ट्राईडेंट से समोर बाग तक खोले गए नए रास्ते पर सीसी रोड व डामरीकरण को लेकर भी चर्चा हुई। विधायक ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या है, वहाँ सीसी रोड बनाई जाए, और शेष हिस्से में डामरीकरण हो। अधिकारियों ने आगामी माह में इस कार्य की निविदा जारी करने का आश्वासन दिया। इस सड़क निर्माण कार्य की शिलान्यास आगामी माह में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा किए जाने की संभावना है।

ठोकर चौराहे के चौड़ीकरण की योजना

ठोकर चौराहा, जो शहर के प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स में से एक है, वहाँ आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जाती है। इस विषय पर भी गहन चर्चा हुई। विधायक जैन ने इसे प्राथमिकता पर चौड़ा करने के निर्देश दिए। यूडीए अधिकारियों ने बताया कि चौराहे के विस्तार की योजना तैयार की जा रही है और यदि आवश्यकता पड़ी तो आस-पास की कुछ भूमि का अधिग्रहण कर कार्रवाई की जाएगी।

यातायात पुलिस को मिलेंगे दो वाहन

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विधायक जैन ने यातायात पुलिस को दो वाहन देने की घोषणा की।

एक टोइंग व्हीकल यूडीए अपनी ओर से उपलब्ध कराएगा।

दूसरा वाहन—a क्रेन—विधायक जैन अपने विधायक निधि से देंगे।

इससे शहर में अव्यवस्थित व अवैध रूप से खड़े वाहनों की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

सुविवि गेट के पास बॉटलनेक हटाने की पहल

विधायक जैन ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास 100 फीट रोड पर बने बॉटलनेक के निस्तारण पर भी चर्चा की। यह बॉटलनेक एक निजी भूखंड के कारण उत्पन्न हुआ है। यूडीए अधिकारियों ने जानकारी दी कि पहले इस भूखंड स्वामी से विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी द्वारा भूमि का आदान-प्रदान समझौता किया गया था, लेकिन बाद में यह लागू नहीं हो पाया।

विधायक जैन ने इस मुद्दे को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के समक्ष उठाकर समाधान कराने का भरोसा दिलाया।

इस बैठक से साफ है कि विधायक ताराचंद जैन शहर की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूडीए अधिकारियों के साथ समन्वय कर उन्होंने न केवल समस्याओं की पहचान की, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का भी आश्वासन दिया है। इन निर्णयों से उदयपुर शहर की यातायात व्यवस्था, सड़क नेटवर्क और जनसुविधाएं निश्चित रूप से बेहतर होंगी।

स्रोत : ललित तलेसरा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि

About Author

Leave a Reply