उदयपुर। उदयपुर की झीलों और अरावली की खूबसूरत वादियों में एक बार फिर दौड़ की गूंज सुनाई देने वाली है। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन अपने दूसरे संस्करण की उलटी गिनती शुरू कर चुकी है। अब जबकि आयोजन में सिर्फ 30 दिन शेष हैं, देश-विदेश के धावकों में उत्साह चरम पर है।
सिर्फ फिटनेस को बढ़ावा देने के बजाय इस मैराथन का स्वरूप कहीं अधिक व्यापक है। हिन्दुस्तान जिंक इस आयोजन को समुदाय, समावेशिता और उद्देश्य की भावना से जोड़ रहा है।
रेस विद चैंपियंस : दिव्यांग बच्चों की भागीदारी इस कार्यक्रम को मानवीय संवेदनाओं से जोड़ती है।
नंदघर परियोजना का समर्थन : ‘रन फॉर जीरो हंगर’ अभियान के जरिए कंपनी कुपोषण उन्मूलन जैसे अहम सामाजिक मुद्दे पर फोकस कर रही है।
इस तरह यह मैराथन दौड़ से कहीं आगे जाकर कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) और सामुदायिक विकास का प्रतीक बन रही है।
साझेदारी और सामुदायिक जुड़ाव
तैयारियों में हिन्दुस्तान जिंक सिर्फ एक आयोजक की भूमिका तक सीमित नहीं है। कंपनी विभिन्न कॉर्पोरेट समूहों, एनजीओ और रनिंग क्लबों को साथ लाकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है जहाँ साझेदारी और सहयोग से व्यापक सामाजिक प्रभाव पैदा हो।
यह दृष्टिकोण दर्शाता है कि कम्पनी खेल और फिटनेस के माध्यम से सार्थक साझेदारियाँ और सामूहिक प्रगति को गति देना चाहती है।
नेतृत्व का दृष्टिकोण
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा के शब्द इस आयोजन के व्यापक लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए कहते हैं-“वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन स्वस्थ समुदायों के निर्माण और सामूहिक प्रगति को प्रेरित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
उनकी यह टिप्पणी दिखाती है कि कंपनी अपने औद्योगिक योगदान के साथ-साथ सामाजिक-मानवीय लक्ष्यों को भी उतनी ही गंभीरता से ले रही है।
उदयपुर से वैश्विक मंच तक
पिछले साल की सफलता के बाद इस वर्ष मैराथन का दायरा और बड़ा हुआ है। उदयपुर अब केवल एक स्थानीय आयोजन स्थल नहीं रहा, बल्कि यह शहर धीरे-धीरे वैश्विक धावकों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
इसके साथ ही हिन्दुस्तान जिंक एक लंबी श्रृंखला की शुरुआत कर रहा है—
सितंबर : उदयपुर (वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन)
अक्टूबर : दिल्ली (वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन)
दिसंबर : जयपुर (वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन)
यह श्रृंखला दर्शाती है कि कंपनी देशभर में फिटनेस और सामाजिक जागरूकता का माहौल बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ रही है।
कॉर्पोरेट छवि से आगे, सामाजिक प्रेरणा की मिसाल
वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन महज एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह बताता है कि किस तरह कोई कंपनी अपने ब्रांड को सकारात्मक सामाजिक बदलाव से जोड़ सकती है।
फिटनेस और हेल्थ अवेयरनेस
कुपोषण उन्मूलन, समावेशी भागीदारी, सामुदायिक साझेदारी।
इन सबके जरिए हिन्दुस्तान जिंक ने यह साबित किया है कि उसकी प्राथमिकता सिर्फ उत्पादन और मुनाफा नहीं, बल्कि एक स्वस्थ, जागरूक और समावेशी समाज का निर्माण भी है।
About Author
You may also like
-
दीपावली मेले में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे की नजर से देखिए खास पेशकश
-
उदयपुर में वंदे भारत सद्भावना यात्रा के तहत लियाकत खान वारसी से मिली स्टूडेंटस और स्टाफ
-
द रॉयल न्यूज : हरितराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस से हरी झंडी दिखाकर रवाना की फेरारी रैली
-
लेखा शिक्षा और अनुसंधान : राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ – राज्यपाल बागडे
-
उदयपुर दीपावली मेला : स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा, झूम उठे दर्शक…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए रंगारंग प्रस्तुतियां