
अयोध्या। अयोध्या में दशहरा पर्व से पहले रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों को जलाने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को हवाला देते हुए यह कदम उठाया।
आयोजन समिति, फ़िल्म कलाकर रामलीला समिति, के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के कारीगरों ने रावण का 240 फीट और मेघनाद तथा कुंभकर्ण के 190 फीट ऊँचे पुतलों का निर्माण पूरा किया था।
अयोध्या के सीओ देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि यह प्रतिबंध सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति ने अभी तक इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली थी, और पुलिस गश्त के दौरान पुतलों के निर्माण की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई।
चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि फ़िल्म कलाकर रामलीला समिति का रावण जलाने का कार्यक्रम पारंपरिक नहीं है।
वहीं समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि पुतलों का निर्माण पूरा हो चुका था, लेकिन जलाने से केवल तीन दिन पहले ही प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी।
About Author
You may also like
-
चीन : जनसंख्या बढ़ाने के लिए चीन का नया प्रयोग, कंडोम पर लगाया टैक्स
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर में : भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
-
चबाने वाले तंबाकू, जरदा सुगंधित तंबाकू और गुटखा के मामले में मशीन-आधारित लेवी के बारे में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
सिडनी हार्बर में नए साल का भव्य आग़ाज़, आतिशबाज़ी से जगमगाया आसमान…नए साल का जश्न की तस्वीरें यहां देखिए
-
विद्या प्रचारिणी सभा का 104वां स्थापना दिवस : जहां शिक्षा बनी संस्कार और सेवा बनी संकल्प—वही है भूपाल नोबल्स