अयोध्या में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को जलाने पर प्रतिबंध, सुरक्षा कारण बताए गए

अयोध्या। अयोध्या में दशहरा पर्व से पहले रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों को जलाने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को हवाला देते हुए यह कदम उठाया।

आयोजन समिति, फ़िल्म कलाकर रामलीला समिति, के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के कारीगरों ने रावण का 240 फीट और मेघनाद तथा कुंभकर्ण के 190 फीट ऊँचे पुतलों का निर्माण पूरा किया था।

अयोध्या के सीओ देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि यह प्रतिबंध सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति ने अभी तक इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली थी, और पुलिस गश्त के दौरान पुतलों के निर्माण की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि फ़िल्म कलाकर रामलीला समिति का रावण जलाने का कार्यक्रम पारंपरिक नहीं है।

वहीं समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि पुतलों का निर्माण पूरा हो चुका था, लेकिन जलाने से केवल तीन दिन पहले ही प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी।

About Author

Leave a Reply