
अजमेर। अजमेर मंडल के 15 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत चित्तौड़गढ़- उदयपुर खंड पर स्थित मावली स्टेशन पर भी विकास कार्य किया जा रहे हैं जिस पर लगभग 21 करोड रुपए का खर्च आएगा। कार्य को इस वर्ष के अंत तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मावली स्टेशन पर 1428 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ की लागत से नई स्टेशन बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसके अंतर्गत स्टेशन बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर का काम पूर्ण हो चुका हैl पंखा ट्यूबलाइट जैसे लाइटिंग के कार्य पूर्ण हो गए हैं । बिल्डिंग में पर्याप्त संख्या में स्टील बेंच लगाई गई है। आधुनिक शौचालय का कार्य भी पूर्ण हो गया है जिसमें महिला एवं दिव्यांगजन शौचालय भी शामिल है।

बुकिंग और पूछताछ कार्यालय में काम शुरू हो चुका है। फर्स्ट फ्लोर पर भी पंखे व लाइटिंग का काम पूर्ण कर लिया गया है। फर्स्ट फ्लोर का भी अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मैन स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म शेल्टर और बुकिंग काउंटर का कार्य पूर्ण हो गया है और सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जारी है। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का कार्य निर्माणाधीन है। सर्कुलेटिंग एरिया के अंतर्गत मुख्य प्रवेश द्वार के सामने का कार्य बाकी है प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व 3 पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसका लोहे का स्ट्रक्चर बनाया जा चुका है ।

सेकेंड एंट्री की तरफ बुकिंग कार्यालय व वेटिंग हॉल का कार्य पूर्ण हो चुका है। लगभग 9 हजार स्क्वायर मीटर सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जारी है साथ ही 1315 स्क्वायर मीटर क्षेत्र के पार्किंग एरिया का कार्य भी जारी है । पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का कार्य पूर्ण हो गया है, कोच इनफॉरमेशन बोर्ड का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है । मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य में और अधिक तेजी लाने को निर्देशित किया है।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक,अजमेर
About Author
You may also like
-
नेहरू–इंदिरा से लेकर पायलट तक: राजनीति में विरासत, विरोध और आरोपों का संग्राम
-
अरावली के संरक्षण को लेकर बड़ा सुझाव, 100 मीटर मानक पर पुनर्विचार की मांग, उदयपुर में रिसर्च इंस्टीट्यूट का प्रस्ताव
-
ट्रांसपोर्ट के रास्ते नशे की सप्लाई बेनकाब, 3820 कोडिन शीशियों के साथ आरोपी गिरफ्तार
-
शिल्पग्राम उत्सव–2025 में लोक रंगों की बेमिसाल महफ़िल : हरियाणा के ‘धमाल’ ने दिलों के तार छेड़े, देशभर की लोक-संस्कृतियों ने रच दिया जादू
-
अरावली के संरक्षण को लेकर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, उदयपुर की सड़कों पर उतरी जन-जागरण रैली