अजमेर दरगाह में मनाया अमिताभ बच्चन की लंबी उम्र के लिए की दुआएं

अजमेर। बिग बी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को अजमेर दरगाह में लंबी उम्र की दुआएं मांगी गई।

दरगाह परिसर में खादिम सैयद कुतुबुद्दीन साखी ने बिन बी की बेहतर तंदुरुस्ती और लंबी उम्र के लिए दुआएं की गई। उनकी तरफ से फूल और चादर पेश की गई। सैयद साखी ने इस मौके पर बच्चों और उनके चाहने वालों को मिठाई भी बांटी। दुआओं में बिग बी के चाहने वालें भी मौजूद थे।

ये सभी फाइल फोटो

About Author

Leave a Reply