: मेवाड़ 1000 साल से स्वाभिमान की पताका फहराता रहा, आगे भी फहराता रहेगा : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
: महाराणा प्रताप जयंती समारोह पर निकली विशाल शोभायात्रा : महाराणा प्रताप के जयघोषों से गूंज उठा मुंबई
उदयपुर/मुंबई। महाराणा प्रताप एकता मंच मुंबई ने बीती रात रविवार को महाराणा प्रताप जयंती समारोह ठाकरे में
उद्यान में धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्यातिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे। समारोह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ का पर्यायवाची स्वाभिमान है। बप्पा रावल से लेकर महाराणा प्रताप तक 1000 साल तक मेवाड़ ने स्वाभिमान के लिए लगातार संघर्ष किया और स्वाभिमान की पताका को हमेशा फहराए रखा। मेवाड़ आगे भी स्वाभिमान के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा। लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मैं मेवाड़ से महाराष्ट्र में आया और यहां जो प्यार और अपनापन मिला है उसके लिए अभिभूत हूं और आप सभी का आभारी हूं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा के मेवाड़ राजवंश ने सदियों तक धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए जो संघर्ष किया है वह अद्वितीय व प्रेरणाप्रद है और हम सब आभारी हैं। इससे पहले समारोह की शुरुआत विशाल शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही और हजारों लोगों द्वारा लगाए प्रताप के जयकारों से मुंबई गूंज उठा। समारोह में प्रसिद्ध गीतकार छोटू सिंह रावणा, विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक गीता जैन, मंच के प्रमुख संरक्षक उमराव सिंह ओस्तवाल, संरक्षक रतन सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सिंधी समाज ने जिस छात्र की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया, उस घटना की कहानी यहां पढ़िए
-
फर्जी कॉल सेंटर का काला खेल : उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अहमदाबाद गिरोह पकड़ा गया
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा