देश दुनिया की हेडलाइंस : केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, अमेरिका से रिहा असांज आस्ट्रेलिया पहुंचे

“ओम बिरला चुने गए लोकसभा स्पीकर

नई दिल्ली। ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई सांसदों ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं।” वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष की आवाज़ दबाने को अलोकतांत्रिक करार दिया।

“राहुल गांधी बोले- विपक्ष की आवाज़ दबाकर संसद चलाने का विचार अलोकतांत्रिक”

नई दिल्ली। ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष की आवाज़ दबाकर संसद चलाना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद में सभी दलों की आवाज़ सुनी जानी चाहिए।

“दिल्ली सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट में फिर से याचिका दायर करेगी। केजरीवाल की गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

“अमेरिकी अदालत से रिहा हुए जूलियन असांज, ऑस्ट्रेलिया पहुंचे”

वॉशिंगटन/सिडनी। विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को अमेरिकी अदालत से रिहाई मिल गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के पास पहुंचकर राहत की सांस ली। असांज की रिहाई से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

सैम पित्रोदा फिर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष बने

About Author

Leave a Reply