Editor’s Comment : बजट तो हर साल आता है, लेकिन शहर में दिखाई क्यों नहीं देता। फतहसागर पर बताओ क्या विकास दिखाई दिया। यातायात व्यवस्था में क्यों सुधार नहीं दिखाई देता? अब जनता को ही निगरानी रखनी होगी कि करोड़ों रुपए का बजट खर्च कहां हो रहा है?

यहां से पढ़ें खबर
उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा संपन्न हुई, जिसमें 902.51 करोड़ रुपये के व्यय प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इसमें से 692 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च होंगे। इसके साथ ही, करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
नेहरू उद्यान थीम पार्क:
फतहसागर झील के मध्य स्थित नेहरू उद्यान को थीम पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें म्यूजिकल फाउंटेन, मल्टीमीडिया वॉटर-शो, 7-डी थियेटर, आर्टिफिशियल ग्लो-एनिमल, एनिमेट्रॉनिक्स, फसाड लाइटिंग, और सेल्फी पॉइंट जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 14 करोड़ रुपये होगी।
क्रिकेट ग्राउंड में पैवेलियन:
महाराणा प्रताप खेलगांव में क्रिकेट ग्राउंड में 100 लाख रुपये की लागत से पैवेलियन तैयार कराया जाएगा।
नगर वन और आनंद वन:
पहाड़ियों पर हरितिमा विकसित करने के लिए नगर वन और आनंद वन परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए 8.27 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान लिया गया है।
नगर निगम का सफाई जिम्मा:
नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित युडीए क्षेत्राधिकार में सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम द्वारा संभाला जाएगा। इस कार्य के लिए 7 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
प्रमुख प्रस्तावित विकास कार्य:यातायात सुगमता एवं आधारभूत संरचना विकास: उदयपुर शहर में प्रवेश के 6 प्रमुख मार्गों का विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए 45 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। सड़क निर्माण: युडीए क्षेत्र में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों के लिए 93.43 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। सीवरेज नेटवर्क का कार्य: नवरत्न कॉम्लेक्स क्षेत्र में सीवर नेटवर्क डाले जाने के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। प्लांटर निर्माण एवं सौन्दर्यकरण: मास्टर प्लान की प्रमुख सड़कों पर नवीन प्लांटर विकसित करने के लिए 3.40 करोड़ रुपये का प्रावधान है। सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना: विभिन्न पार्कों और प्राधिकरण के भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 27.30 करोड़ रुपये का प्रावधान है। पेयजल सुविधाएं: युडीए की विभिन्न आवासीय योजनाओं में पेयजल व्यवस्था के लिए 11.07 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। रेलवे अंडरपास: नोखा गांव के पास रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
अन्य प्रावधान:युडीए कॉलोनियों में पार्कों के विकास के लिए 3.64 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान। 27 करोड़ रुपये की लागत से 16 नालों का निर्माण, अन्य ड्रेनेज कार्यों के लिए 28.60 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान। फतहसागर झील की सफाई के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान। विभिन्न तालाबों के संरक्षण और सौन्दर्यकरण के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान। लखावली तालाब फीडर कैनाल के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान। शमशानों में आवश्यक विकास कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र