
उदयपुर | देश की प्रतिष्ठित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला उपनिरीक्षक गीता सामोता को गुरुवार को उस समय ऐतिहासिक सम्मान प्राप्त हुआ, जब पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन्हें माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
यह गरिमामय आयोजन उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर संपन्न हुआ, जहाँ स्वयं राज्यपाल महोदय ने गीता सामोता को उनकी अदम्य साहस, संकल्प और देशसेवा के प्रति समर्पण के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “गीता सामोता की यह उपलब्धि न केवल CISF के लिए, बल्कि समस्त राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। यह साहसिक कार्य भारत की नारी शक्ति की प्रेरणादायक मिसाल है।”
पहली CISF महिला अधिकारी, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया
यह उल्लेखनीय है कि गीता सामोता, CISF की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी – माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर विजय प्राप्त की है। इस अद्वितीय उपलब्धि के माध्यम से उन्होंने सुरक्षा बलों में कार्यरत महिलाओं की शक्ति, संकल्प और क्षमताओं का नया मानदंड स्थापित किया है।
समारोह में प्रशासनिक और सुरक्षा बलों की उल्लेखनीय उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। समारोह में उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी उप कमांडेंट सुभाष सामोता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर वार सिंह, सहायक कमांडेंट कमल राकेश सिंह, दीपक बोल्या, एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयर इंडिया, इंडिगो एयरलाइन के वरिष्ठ प्रतिनिधि तथा CISF के अनेक अधिकारीगण भारी संख्या में मौजूद रहे।
एक प्रेरणा, एक प्रतीक
राज्यपाल कटारिया ने गीता सामोता को देश की बेटियों के लिए “प्रेरणा का प्रतीक” बताते हुए कहा कि ऐसे साहसी कार्य देश की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने, सपनों को पूरा करने और राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि गीता की यह सफलता अन्य महिला सुरक्षाकर्मियों को भी पर्वतारोहण, साहसिक खेलों और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित करेगी।
About Author
You may also like
-
भाजपा में ‘बर्थडे पॉलिटिक्स’ का नया अध्याय — शहर विधायक ताराचंद जैन के जन्मदिन पर सीएम ने भी उदयपुर आकर मुंह मीठा कराया
-
बीजेपी में जमीन के कारोबार पर उठे सवाल : यूडीए ने सरकारी जमीन पर बने 72 निर्माण और 50 दीवारें गिराईं, आरोप नेताओं पर — पार्टी क्यों मौन?
-
Anunay Sood: Who Was He? : Gen-Z की ट्रैवल इंस्पिरेशन, और 32 की उम्र में अचानक गुडबाय
-
GTA VI’ delayed again, new release date set for November next year
-
Gen-Z का नया क्रेज : भजन क्लबिंग — जहां EDM मिलता है भक्ति से!