उदयपुर। मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन व मैदाने कर्बला में शहीद हुए जानिसारों की याद में रविवार को शहर भर में छड़ियों का जुलूस निकाला गया। मंगलवार को छड़ी मिलन और बुधवार को ताजिए निकाले जाएंगे।

बड़ा ताजिया कमेटी के शाहनवाज खान ने बताया कि मुहर्रम माह की 7 तारीख को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद से सुबह 9.00 बजे छड़ियों का जुलूस शुरू हुआ जो शहर के चेतक सर्कल, पहाड़ी बस स्टैंड, मीरा गर्ल्स कालेज, अलीपुरा, शास्त्री सर्कल, रेहमान कालोनी, देहली गेट, धोली बावड़ी, काली बावड़ी, धान मंडी, कोठियों की गवाड़ी, खेरादी वाला, सिंधी सरकार की हवेली, अंजुमन, भडभुजा घाटी, मोची वाडा, बड़ा बाजार, जगदीश चौक, नाव घाट, पांडुवाडी, चांदपोल, नागानगरी, कल्ले सात, महावत वाडी, काजीवाड़ा, दरखान वाडी, कारवाडी, सिलावट वाडी, हाथीपोल होते हुए चेतक सर्कल पलटन मस्जिद पर शाम 7 बजे सम्पन्न हुआ।
जुलूस का जगह जगह पर इस्तकबाल किया गया। जुलूस में 14 छड़ियां एवं अलम शामिल हुए। जुलूस के मार्ग पर सबीले सजाई गई, शर्बत, खीर, पुलाव, हलवा आदि का तबर्रुक वितरित किया गया।
– दो दिवसीय शहीदे आज़म कांफ्रेंस का समापन आज
उदयपुर। शहर के धोली बावड़ी स्थित हुसैनी चौक में इत्तेहाद फैजे हुसैन (इंतेजामिया कमेटी) व अलनवाज नौजवान कमेटी के संयुक्त तत्वधान में हज़रत इमाम हुसैन रदि़अल्लाहु अन्हु व कर्बला में हुए शहीदों की याद में दो दिवसीय शहीदे आज़म कांफ्रेंस का आगाज रविवार बाद नमाज ईशा कलामे पाक की तिलावत के साथ हुआ।
धोली बावड़ी हुसैनी मस्जिद सदर हाजी शकील खान ने बताया कि कांफ्रेंस का आगाज बाद नमाजे ईशा कलामे पाक की तिलावत से किया गया। कांफ्रेंस की सदारत खतीब व इमाम मौलाना रहमत अली कादरी फैजी ने की। कांफ्रेंस में इमाम हुसैन की शहादत और जिन्दगी के बारे में मुरादाबाद यूपी से खलीफाए हुजूर अमिने शरीअत मुफ्ती मोहम्मद हम्माद रजा कादरी बतौर मुख्य वक्ता व मौलाना डॉक्टर आसिफ रजा सैफी प्रतापगढ़ यूपी कॉन्फ्रेंस में शिरकत की। नातिया कलाम कोलकत्ता से शायरी इस्लाम फैजान रजा मुजाहिद ने पेश किए।
– ख्वातीन के लिए जश्ने सकीना-
मोहसिन हैदर ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे से अस्र की नमाज तक जश्ने सकीना शुरू हुआ। जिसमें तकरीर व नातिया कलाम पेश किए जा रहे हैं।
About Author
You may also like
-
HabibKiReport.com ने पार किए 1 मिलियन व्यूज़
-
कंवरलाल की सदस्यता रद्द करने के मामले में कांग्रेस का दबाव बढ़ा, देवनानी बोले – जल्द फैसला संभव
-
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी : निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ भव्य रूप से आयोजित होगा योग दिवस
-
प्रसिद्ध खगोल भौतिक विज्ञानी डॉ. जयंत नार्लीकर का निधन: विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने वाली आवाज़ शांत हुई
-
प्रोफेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ्तारी…जानिए पूरी कहानी