
उदयपुर। रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज अजमेर मंडल के उदयपुर स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम ने उनका स्वागत किया और उन्हें स्टेशन पर चल रहे विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य कार्यों से अवगत कराया।

खंडेलवाल ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशन पुनर्विकास कार्यों, यार्ड और रनिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। यार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गैंगमैन और ट्रैकमैन स्टाफ से बातचीत कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया और उनके फीडबैक के आधार पर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

स्टेशन पर स्थित रनिंग रूम का भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संदीप डांगरा, क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र देपल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
खंडेलवाल का यह दौरा स्टेशन पुनर्विकास और यार्ड के कार्यों को सुचारु रूप से पूर्ण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके निरीक्षण और अधिकारियों के साथ संवाद से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे प्रशासन इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर विशेष ध्यान दे रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

About Author
You may also like
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर