
उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के चुनाव में कुलदीप सिंह गहलोत ने शानदार जीत दर्ज की। रविवार को चेतक स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित चुनाव में कुल 148 मतदाताओं में से 138 ने मतदान किया, जिनमें से 2 मत निरस्त कर दिए गए। शेष 136 मतों में से कुलदीप सिंह गहलोत को 107 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भगवान प्रजापत को 29 मत प्राप्त हुए। कुलदीप सिंह गहलोत ने 78 मतों की बढ़त के साथ विजय हासिल की।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी एडवोकेट अरुण व्यास के नेतृत्व में किया गया। सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन प्रक्रिया के बाद, अध्यक्ष पद के लिए केवल कुलदीप सिंह गहलोत और भगवान प्रजापत ने आवेदन प्रस्तुत किए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद, दोनों प्रत्याशियों के बीच चुनाव कराया गया। मतदान प्रक्रिया दोपहर 12 से 2 बजे तक चली, जिसके बाद मतगणना शुरू हुई।
पूर्व अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने विजयी कुलदीप सिंह गहलोत को बधाई देते हुए कहा, “चुनाव एक प्रक्रिया है। सभी पत्रकार एकसाथ हैं और एकता से ही क्लब के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।” इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व अध्यक्ष उग्रसेन राव, मानवेन्द्र सिंह राठौड़, संजय खाब्या, प्रकाश शर्मा, नारीश्वर राव, अख्तर खान, छोगालाल भोई, राजेश वर्मा, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़ सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
-
उदयपुर में झमाझम : मदार बड़ा तालाब की चादर तेज, फतहसागर में आवक शुरू
-
नारायण सेवा संस्थान के सभी परिसरों में फहराया गया तिरंगा
-
उदयपुर में रेलवे स्टेशन एलिवेटेड रोड निर्माण से बढ़ी परेशानी, इंसानों और गाड़ियों की सेहत पर असर…कलेक्टर ने कहा-जल्दी ही व्यवस्था सुधरेगी
-
स्कूल का छज्जा गिरने से बच्ची की मौत का मामला : एईएन सस्पेंड, संविदा जेईएन की सेवा समाप्त, ठेकेदार पर केस दर्ज