
टोंक। देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया। विवाद के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ मार दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके विरोध में राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष महावीर खराड़ी के नेतृत्व में निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। गिरफ्तारी नहीं होने पर पेनडाउन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई। उधर, आईएएएस एसोसिएशन ने भी चुनाव आयोग पत्र लिखकर इस घटना की निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग। एसोसिएशन ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए।

इस घटना के बाद देवली-उनियारा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। गाड़ियों में आगजनी और पथराव के बाद स्थिति बेकाबू हो गई, जिससे पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया।
इस चुनावी क्षेत्र की 7 सीटों पर 69.29% मतदान दर्ज किया गया।
स्कूटी और बाइक की टक्कर में कॉलेज स्टूडेंट की दर्दनाक मौत

बहरोड़-कोटपूतली में एक दर्दनाक हादसे में कॉलेज जा रहे बीए सेकेंड ईयर के छात्र की जान चली गई। स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर में स्कूटी सड़क पर घसीटते हुए बाइक से टकराई। हादसे के बाद छात्र की मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
CRPF जवान का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

बानसूर के CRPF के जवान का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जवान की पार्थिव देह देखकर उनकी मां और पत्नी बिलख पड़ीं, जिससे वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हुआ था।
नागौर : ट्रक-कार की भीषण टक्कर में पिता और दो बेटों की दर्दनाक मौत, गाड़ी हो गई चकनाचूर
नागौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पिता और उनके दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार जोधपुर से इलाज करवाकर वापस लौट रहा था। सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे कार बुरी तरह पिचक गई और मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
जोधपुर : हाईकोर्ट बिल्डिंग में दरारें, सरकारी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
राजस्थान हाईकोर्ट की 220 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई बिल्डिंग में निर्माण के महज दो वर्षों में ही दरारें आनी शुरू हो गई हैं। अब तक सात हादसे हो चुके हैं, और सरकारी निर्माण कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई है।
जालोर : बिजनेसमैन के घर 1 करोड़ की लूट, बुजुर्ग माता-पिता को बनाया बंधक

जालोर शहर में एक बड़ा अपराध सामने आया है, जहां एक बिजनेसमैन के घर पर करीब 1 करोड़ रुपये की लूट हुई। लुटेरों ने चाकू की नोक पर बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाया और मारपीट के बाद ज्वेलरी और नकद लेकर फरार हो गए।
भरतपुर: एसीबी के छापे में SHO सस्पेंड, 5.71 लाख कैश बरामद

भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की छापेमारी में एक थाने और SHO के क्वार्टर से 5.71 लाख रुपये नकद मिले हैं। इन पैसों के लिफाफों पर केस नंबर लिखे हुए थे, जिसके बाद SHO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
About Author
You may also like
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर