
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा आयोजित कोटा ट्रैवल मार्ट में उदयपुर डिवीजन की सहभागिता को प्रभावी बताते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री श्रीमती दीया कुमारी ने उदयपुर संभाग में पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कोटा ट्रैवल मार्ट में उदयपुर डिवीजन की ओर से एक आकर्षक पवेलियन युक्त स्टॉल स्थापित किया गया, जिसका संचालन होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं उदयपुर डिवीजन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष एवं होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि ट्रैवल मार्ट के दौरान उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री श्रीमती दीया कुमारी का स्टॉल पर आगमन हुआ।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान, उदयपुर डिवीजन के संरक्षक एवं होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह राणावत ने उपरना ओढ़ाकर उपमुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री ने स्टॉल का अवलोकन किया, जहाँ उन्हें उदयपुर संभाग की पर्यटन संभावनाओं, होटल उद्योग की स्थिति, सांस्कृतिक विरासत एवं आगामी पर्यटन विकास योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
उपमुख्यमंत्री ने उदयपुर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया तथा भविष्य में और अधिक गतिविधियों के माध्यम से पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्हें उदयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान ट्रैवल ट्रेड फेयर में पधारने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया गया।
इस अवसर पर होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं उदयपुर डिवीजन के संरक्षक सुभाष सिंह राणावत, अध्यक्ष राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष के.पी. अग्रवाल, सचिव अंबालाल साहू, सहसचिव योगेश्वर सिंह कुमावत सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
राजस्थान में इंसानियत शर्मसार : नवजात बच्चियों को फेंकने और दहेज हत्या जैसी 5 दिल दहला देने वाली घटनाएं
-
भारत के शाही शहर उदयपुर में एक और हाई-प्रोफाइल वेडिंग, सिंगर स्टेबिन बेन और अभिनेत्री नुपूर सेनन 11 जनवरी को विवाह करेंगे
-
देश दुनिया की खबरें यहां पढ़ें…वेनेजुएला से लेकर ममदानी और औवेसी के बयान तक, असम में दंपती की हत्या
-
ट्रंप का दावा : मादुरो ‘पकड़े गए’, अमेरिका ने वेनेज़ुएला में किया सीधा सैन्य ऑपरेशन
-
सेवा ही साधना, करुणा ही पहचान : पद्मश्री कैलाश मानव का 78वां जन्मदिवस बना मानवीय संवेदना का महापर्व