बांसवाड़ा। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बांसवाड़ा इकाई ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई अंजाम दी। टीम ने डूंगरा वन रेंज, मुख्यालय सज्जनगढ़, जिला बांसवाड़ा में कार्यरत क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम शांतिलाल चावला और वनपाल लाडजी गरासिया को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी की फर्म से नर्सरी सुधार और अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पास करने के एवज में दोनों अधिकारियों द्वारा कुल 80,000 रुपये (15% कमीशन) की मांग की गई थी। शिकायत मिलने के बाद 22 अगस्त को सत्यापन कराया गया, जिसमें यह आरोप सही पाया गया।
सत्यापन के दौरान आरोपी वनपाल लाडजी गरासिया ने बिल भुगतान से पहले अग्रिम रूप से 20,000 रुपये की रिश्वत लेने की सहमति जताई। इसके बाद उदयपुर रेंज के डीआईजी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन और एएसपी ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को ट्रैप कार्रवाई कर दोनों अधिकारियों को पकड़ लिया।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि रिश्वत की राशि लाडजी गरासिया द्वारा शांतिलाल चावला के लिए ली जा रही थी। कार्रवाई के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही चावला के आवास और डूंगरा वन रेंज परिसर स्थित क्वार्टर, तथा लाडजी गरासिया के निवास पर भी तलाशी ली जा रही है।
एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ और जांच शुरू कर दी है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 324 अपराधी चढ़े हवालात, 780 जगहों पर तड़के मची खलबली
-
चित्तौड़गढ़ : एएसआई 9000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
-
न्यू मेवाड़ मित्र मंडल का भव्य गणेश उत्सव – उदयपुर में विराजेंगे “मन्नत वाले राजा”
-
वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन : फिटनेस, समुदाय और सामाजिक बदलाव का संगम
-
उदयपुर : राजस्थान विद्यापीठ का 89वां स्थापना दिवस, पंडित जनार्दन राय नागर की प्रतिमा का अनावरण