
न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में अपनी भूमिका का दावा करते हुए कहा है कि उनके हस्तक्षेप से परमाणु युद्ध टला। हालांकि उन्होंने साफ किया कि भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने “शानदार इंसान” बताते हुए व्यक्तिगत प्रशंसा भी की।
टैरिफ को बताया “हथियार”
ट्रंप ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि वह यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने के लिए भी टैरिफ को “हथियार” के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि फिलहाल रूस पर ऐसा दबाव बनाने की उनकी योजना नहीं है।
होमलैंड सुरक्षा विभाग ने सोमवार को एक मसौदा अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि बुधवार से भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। यह पहले से लागू टैरिफ के अलावा होगा। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स और दवाइयों जैसी कुछ वस्तुओं को छूट दी जाएगी।
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर सख्त लहजा
ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को बातचीत की समयसीमा तय करने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, “जेलेंस्की भी निर्दोष नहीं हैं। वहीं, पुतिन के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। समस्या यह है कि जब एक पक्ष मानता है, तो दूसरा तैयार नहीं होता। मुझे दोनों को एक साथ बातचीत के लिए सहमत कराना होगा।”
पुतिन के साथ अगस्त में हुई वार्ता के बाद तय समयसीमा को उन्होंने पिछले हफ्ते 5 सितंबर तक बढ़ा दिया था।
भारत-पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा
ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने में उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने दावा किया कि उनके हस्तक्षेप से संभावित परमाणु युद्ध रोका गया।
मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से कहा था—आप व्यापार समझौते की बात कर रहे हैं, लेकिन आप परमाणु युद्ध में उलझ सकते हैं। ऐसे में हम आप पर और ऊंचे टैरिफ लगा देंगे।”
भविष्य में भारत-पाक संघर्ष की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि हालात फिर बिगड़ सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो वे इसे रोक देंगे।
मोदी की तारीफ, लेकिन टैरिफ पर सख्ती
भारत को लेकर अपने रुख को स्पष्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि टैरिफ नीति में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके बावजूद उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “वह एक शानदार इंसान हैं।”
भारत ने किया खंडन
उधर, भारत ने ट्रंप के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत का कहना है कि संघर्ष विराम और वार्ता भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय मसले हैं और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं है।
About Author
You may also like
-
नासिक में बड़ा हादसा: 800 फीट गहरी खाई में कार गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
-
वेदांता की ओर से किले में जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल : पापोन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति और ‘सखी रैंप वॉक’ ने जीता दर्शकों का दिल
-
वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी—दिव्यांगजनों की मुफ़्त इलाज और पुनर्वास के लिए नई उम्मीद
-
भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की; जायसवाल का शतक, कुलदीप और प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
-
इंडोनेशिया में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, अब तक 900 से ज़्यादा लोगों की मौत