
उदयपुर। सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू फतेहपुरा की छात्रा गोराधन सिंह सोलंकी ने CBSE राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर न केवल अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया, बल्कि उदयपुर का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
यह प्रतियोगिता 10 से 14 सितम्बर 2025 तक एस.डी. पब्लिक स्कूल, महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से चुनिंदा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गोराधन ने 40-42 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक अपने नाम किया।

इस उपलब्धि का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि यह सफलता विद्यालय के 75वें स्थापना वर्ष – हीरक जयंती वर्ष में प्राप्त हुई है। विद्यालय प्रशासन ने इसे अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियों में एक स्वर्णिम अध्याय बताया है।
विद्यालय लौटने पर गोराधन का भव्य स्वागत किया गया। विशेष समारोह में प्राचार्या सिस्टर किरण जोजो, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा, तालियों की गूंज और सम्मान पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।

सिस्टर किरण जोजो ने इस अवसर पर कहा –
“गोराधन की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उन्होंने उदयपुर का नाम राष्ट्रीय मंच पर भी रोशन किया है। यह सफलता हमारी हीरक जयंती को और भी ऐतिहासिक बना देती है।”
विद्यालय परिवार ने गोराधन को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
About Author
You may also like
-
2001 हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील स्वीकार की, छोटा राजन की ज़मानत रद्द
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ- 2 अक्टूबर तक चलेंगे विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रम- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिटी पार्क से ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान का किया आगाज
-
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा : एक का सिर धड़ से अलग हुआ, दूसरे की जिंदगी एक थैले में सिमट गई
-
डूंगरपुर : पटवारी 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
-
उदयपुर की खबरें यहां पढ़िए…सेवा के संकल्प को साकार करेंगे शहरी सेवा शिविर : बकाया लीज पर ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट