उदयपुर। अर्थ ग्रुप राजस्थान के सीईओ और सीएमडी डॉ. अरविंदर सिंह को एक वर्ष के अंदर दो वर्ल्ड रिकार्ड बनाए। इस उपलब्धि के लिए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा तथा तकनीकी राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग ने जयपुर में सम्मनित किया।
डॉ. सिंह ने हाल ही में 80 प्रतिशत विकलांगता के साथ पर लेह लद्दाख के खतरनाक खारदुंगला दर्रे को क्वाड बाइक से पार करके विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। यह चुनौतीपूर्ण और साहसिक से करने वाले प्रथम और एकमात्र शारीरिक रूप से 80 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति के रूप में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में अपना नाम दर्ज कराया।
विगत वर्ष भी डा सिंह ने एकेडमिक एक्सीलेंस का अनूठा विश्व रिकॉर्ड बनाया था। डॉ. सिंह को सर्वाधिक 123 डिग्रियां, डिप्लोमा तथा सेटिफिकेट्स हासिल करने का गौरव प्राप्त है।
इसके अतिरिक्त, डॉ. सिंह को भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में से एक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले एकमात्र डॉक्टर के रूप में जाना जाता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण, दृढ़ संकल्प और बुद्धिमता के बारे में बहुत कुछ बताती है।
सराहनीय शैक्षणिक साख और बिजनेस लीडर के गुणों के साथ साथ, डॉ. सिंह ने साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी प्रशंसनीय रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। वह मालदीव में गहरे समुद्र में स्कूबा डाइविंग करने वाले पहले दिव्यांग व्यक्ति हैं। उनको पैरा वर्ग में पिस्टल शूटिंग में राज्य का स्वर्ण पदक भी प्राप्त है।
डा अरविंदर अंतरराष्ट्रीय बोर्ड सर्टीफाइड कोस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट है। उनको राजस्थान,असम तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल पहले भी सम्मानित कर चुके है। इसके अतिरिक्त उन्हे राजस्थान के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी बेस्ट कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट का खिताब प्रदान कर चुके हैं। उनकी प्रेरणादायी जीवन कहानी हेतु अंतराष्ट्रीय टेड स्पीकर हेतु भी आमंत्रित किया जा चुका है।
डॉ. सिंह की उपलब्धियाँ यह संदेश देती हैं कि मनुष्य की इच्छा शक्ति विपरीत और विषम परिस्थितियों पर विजय प्रदान करा सकती है।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?