उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, 3 बाल अपचारी निरुद्ध

उदयपुर। जिले में बेकरिया थाना क्षेत्र के जाबुआ का खुणा चापा की नाल गांव में मौताणे की मांग को लेकर हुई बड़ी हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद उदयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 3 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। ससुराल पक्ष के लोगों ने डेढ़ लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर यह हिंसक वारदात की थी।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि बुधवार 8 अक्टूबर को प्रार्थी सोमाराम गरासिया ने बेकरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सांस की बीमारी से ग्रसित उसकी पत्नी भूरी बाई की मौत लगभग एक महीने पहले खेत में काम करते समय चक्कर आने से हो गई थी। अब पत्नी का पीहर पक्ष इस प्राकृतिक मौत के बाद भी उनसे ₹1.50 लाख के मौताणे की अनैतिक मांग कर रहा था।
मांग पूरी न होने पर मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे मृतका के ससुर अमराराम के नेतृत्व में 15-20 लोग लाठी, कुल्हाड़ी और एक बंदूक लेकर प्रार्थी के घर पर हमला करने आ धमके। हमलावरों से जान बचाने के लिए पूरा परिवार घर छोड़कर जंगलों में भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके और उसके भाइयों कुशाराम, धरमाराम, चमनाराम और भतीजे रमेश के घरों में आग लगा, जमकर तोड़फोड़ की और घरों से सोलर की बैटरियां भी चोरी कर ले गए।
एसपी गोयल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी बेकरिया उत्तम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा व सीओ राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में टीम ने आरोपियों की तलाश में तुरंत कार्रवाई शुरू की।
पुलिस टीम ने जंगलों और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर कुल 7 पुरुष और 4 महिलाओं (ससुर अमराराम और सास केसी देवी सहित) को गिरफ्तार किया। साथ ही तीन बाल अपचारियों को भी डिटेन किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है, जिनसे घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले में आरोपी रणसाराम पुत्र अणदाराम, विसाराम पुत्र धीराराम, अमराराम पुत्र अणदा राम, दिनेश पुत्र अमराराम, कालुराम पुत्र विसाराम, तेजाराम पुत्र कालुराम, केसी देवी पत्नी अमराराम, चेलु उर्फ सनूरी देवी पत्नी नेनाराम, चम्पा देवी पत्नी रणछाराम और मोहनी उर्फ मानी देवी पत्नी जोगाराम निवासी मोटाल, राजपुरा जिला सिरोही तथा रताराम पुत्र पेनाराम निवासी पावटी कला थाना बेकरिया जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है।
————-

About Author

Leave a Reply