नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुवाहाटी में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष का प्रकाश पर्व दिवाली सभी के जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। त्योहारों के उत्सव के बीच स्थायी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त करना खुशी को दोगुना कर देता है — एक ओर त्योहार की खुशी और दूसरी ओर रोजगार पाने की सफलता। मोदी ने कहा कि यह खुशी आज देश भर में 51,000 से अधिक युवाओं तक पहुंच गई है। उन्होंने सभी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को बधाई दी तथा उनके जीवन में इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।
नवनियुक्त युवाओं के उत्साह, कड़ी मेहनत की क्षमता और सपनों को पूरा करने के आत्मविश्वास पर प्रकाश डालते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब यह भावना राष्ट्र की सेवा के जुनून से जुड़ जाती है, तो उनकी सफलता व्यक्तिगत उपलब्धि से बढ़कर देश की विजय बन जाती है। उन्होंने कहा कि आज की नियुक्तियां केवल सरकारी नौकरियां नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का अवसर हैं। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा निष्ठा और शुचिता के साथ काम करेंगे और भविष्य के भारत के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अपील की कि सभी युवा ‘नागरिक देवो भव’ के मंत्र को न भूलें और सेवा व समर्पण की भावना से कार्य करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से राष्ट्र एक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में युवा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि युवा सशक्तीकरण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रोजगार मेले इस दिशा में एक प्रभावी माध्यम बन गए हैं। हाल के दिनों में इन मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। मोदी ने बताया कि ये प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं हैं — सरकार ने 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ शुरू की है।
उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया मिशन जैसी पहलें युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण से सुसज्जित कर रही हैं, जबकि राष्ट्रीय करियर सेवा मंच उन्हें नए अवसरों से जोड़ रहा है। इस मंच के माध्यम से 7 करोड़ से अधिक रिक्तियों की जानकारी युवाओं के साथ साझा की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए एक बड़ी पहल ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ की घोषणा की, जो उन उम्मीदवारों को अवसर देगा जो यूपीएससी की अंतिम सूची में तो पहुंचे लेकिन चयनित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे, क्योंकि अब निजी और सार्वजनिक दोनों संस्थान इस पोर्टल के माध्यम से इन प्रतिभाशाली युवाओं से जुड़ रहे हैं। मोदी ने कहा कि युवा प्रतिभा का यह सर्वोत्तम उपयोग दुनिया के सामने भारत की क्षमता को प्रदर्शित करेगा।
त्योहारी सीजन में “जीएसटी बचत उत्सव” का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जीएसटी दरों में कटौती के सुधारों ने न केवल उपभोक्ता बचत बढ़ाई है बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न किए हैं। जब रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होती हैं, तो मांग बढ़ती है, उत्पादन तेज होता है और नई नौकरियों का सृजन होता है। उन्होंने कहा कि धनतेरस और दिवाली पर रेकॉर्ड तोड़ बिक्री इस बात का प्रमाण है कि जीएसटी सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था को नई गति दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है और युवाओं की ताकत उसकी सबसे बड़ी संपत्ति है। यह विश्वास और आत्मविश्वास विदेश नीति समेत हर क्षेत्र में राष्ट्र की प्रगति का मार्गदर्शन कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत के वैश्विक समझौता ज्ञापनों में अब युवाओं के प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने एआई, फिनटेक और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने पर सहमति जताई। भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते से नए अवसर खुलेंगे। इसी तरह यूरोपीय देशों, ब्राजील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा के साथ हुए समझौतों से निवेश को बढ़ावा मिलेगा, स्टार्टअप और एमएसएमई को सहयोग मिलेगा और युवाओं के लिए वैश्विक परियोजनाओं पर काम करने के नए अवसर बनेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन सफलताओं और दूरदर्शिता की चर्चा की जा रही है, उनमें आने वाले समय में नवनियुक्त युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिलेगा। उन्होंने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि युवा कर्मयोगी इस संकल्प को साकार करेंगे। उन्होंने ‘आई-गॉट कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म’ की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लगभग 1.5 करोड़ सरकारी कर्मचारी पहले ही इस माध्यम से सीख रहे हैं। उन्होंने नए अभ्यर्थियों को इस मंच से जुड़ने का आग्रह किया ताकि सुशासन और नई कार्य संस्कृति को बढ़ावा मिले।
मोदी ने समापन करते हुए कहा कि युवाओं के प्रयासों से ही भारत का भविष्य आकार लेगा और लोगों के सपने साकार होंगे।
गुवाहाटी में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्लू) सर्बानंद सोनोवाल ने नव नियुक्त कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने सार्वजनिक सेवा में शामिल होने पर बधाई दी और ईमानदारी व समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा करने का आग्रह किया। आज यहां रोजगार मेले में 210 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आपके नियुक्ति पत्र सिर्फ नौकरी की पेशकश नहीं हैं — वे क्षमता, विश्वास और जिम्मेदारी के प्रतीक हैं। आज से आप राष्ट्र सेवा की यात्रा पर निकल रहे हैं। पूरी प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ सेवा करने के लिए खुद को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से तैयार करें। आप सभी सच्चे कर्मवीर बनें, जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के आदर्शों के प्रति समर्पित हों। जैसे-जैसे हम विजन 2047 की ओर बढ़ रहे हैं, हमारा सामूहिक संकल्प एक आत्मनिर्भर, प्रगतिशील और एकजुट राष्ट्र — विकसित भारत — का निर्माण करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, क्योंकि यह शरीर को स्वस्थ, मन को स्थिर और राष्ट्र सेवा के लिए ऊर्जा से भर देता है।
About Author
You may also like
-
This Week’s Hottest Releases: Welcome to Derry, The Witcher Season 4, and More!
-
Piyush Pandey, the creative force who transformed Indian advertising, passes away
-
सरकारी योजनाओं में सेंधमारी का ₹3 करोड़ का स्कैम, 70 पुलिस टीमों का ‘ऑपरेशन शटरडाउन’
-
हिंदुस्तान जिंक : दुनिया की सबसे गहरी मैराथन का इतिहास रचने की तैयारी, पृथ्वी की सतह से 1,120 मीटर नीचे होने जा रही है यह अनोखी दौड़
-
उदयपुर के प्रो. पीआर व्यास हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में 46वें अंतरराष्ट्रीय भूगोलवेत्ता सम्मेलन में होंगे प्रो. मूनिस रज़ा मेमोरियल लेक्चर के अध्यक्ष
