
उदयपुर। सेन्ट मेरीज़ कॉन्वेन्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, न्यू फतेहपुरा द्वारा संस्थान की स्थापना की प्लेटिनम जयंती (75 वर्ष) के उपलक्ष्य में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह अवसर विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को समर्पित रहा तथा उदयपुर की बालिका शिक्षा में संस्थान के योगदान को रेखांकित करने वाला सिद्ध हुआ।
समारोह की अध्यक्षता सी.डी.ई.ओ. श्रीमती प्रतिभा गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथियों में एफ.एस.एम.ए. प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर डोरिस, प्रिंसिपल जज पूजा सुराणा तथा डा. अमृता बाहेती वर्मा शामिल रहीं। कार्यक्रम में सैकड़ों पूर्व छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष का थीम ‘अनुगूँज — The Resonance of Values through Time’ रहा, जिसके आधार पर एल.के.जी से 12वीं तक की छात्राओं ने विद्यालय की 75 साल की यात्रा को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवंत किया।

उदयपुर की बालिका शिक्षा में सेन्ट मेरीज़ का योगदान सदैव उल्लेखनीय रहा है और शहर के प्रमुख विद्यालयों में इसकी पहचान एक मील का पत्थर मानी जाती है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की उपलब्धियों, नवाचारों, तकनीकी प्रगति और सामाजिक सरोकारों में सहभागिता को रेखांकित किया गया। इसी अवसर पर विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्तियों से सजी स्कूल मैगज़ीन का विमोचन भी किया गया तथा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्या सिस्टर किरण जोजो ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक संबोधन दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए छात्राओं को नवाचार और मूल्य आधारित शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुत छात्राओं का विशेष कार्यक्रम दर्शकों का आकर्षण केंद्र रहा।
समारोह न केवल संस्थान की विरासत और प्रतिष्ठा को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए नई ऊर्जा और दिशा भी प्रदान करता दिखाई दिया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह, शहर की नारी शक्तियों को मिला सम्मान
-
खंडेलवाल वैश्य समाज में दीपावली मिलन, अन्नकूट और प्रतिभा सम्मान का भव्य आयोजन
-
सऊदी के मदीना हाईवे पर भीषण हादसा, बस में सवार 42 भारतीयों की मौत
-
अंजुमन में ख़वातीन विंग का ऐलान — लेकिन अंजुमन के अंदरूनी मसाइल सुर्ख़ियों में
-
इमली वाले बाबा का सालाना 292 वा उर्स मुबारक परचम कुशाई के साथ आगाज़