
उदयपुर। द मॉरल शॉपी द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह रविवार को यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को मंच प्रदान कर उनका सम्मान करना था।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि रजनी डांगी, विजयलक्ष्मी गलुंदिया, डॉ. बलदीप कौर और दीपमाला मेवाड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।
इसके बाद नारी शक्ति का प्रतीक बन चुकी महिला क्रिकेट टीम को सम्मानपूर्वक सलामी दी गई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल
कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मॉरल मेहता द्वारा श्रीराम आराधना से हुई, जिसने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया।

अंबिका चौहान, कविता मारू, प्रणिता मेहता, निकिता सोनी और ख्वाइश कोठारी ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया।
मयूरा मेहता बोलीं— ‘हर नारी अपने आप में शक्ति’
आयोजिका मयूरा मेहता ने कहा—“इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को अपनी क्षमताओं और शक्ति पर विश्वास दिलाना है। हर नारी अपने आप में एक शक्ति है, और यह सम्मान उनके मनोबल को और ऊँचा करेगा।”
उदयपुर की अनेक जानी-मानी महिलाओं को मिला सम्मान
समारोह में शहर की प्रतिष्ठित नारी शक्तियाँ शामिल रहीं—चेतना भाटी, रश्मि पगारिया, किरण बाला किरण, डॉ. ज्योत्स्ना, डॉ. बलदीप कौर, डॉ. रेणु सिरोया, डॉ. दीपमाला मेवाड़ा, रजनी कौर, शीतल शेखावत, योगिनी रुचिका, कृष्णा कुंवर राणावत, रुकसाना साबुनवाला सहित अनेक सम्मानित महिलाएँ मौजूद थीं।
सम्मानित प्रतिभागी
कार्यक्रम में निम्न महिलाओं को सम्मानित किया गया—सपना बुलिया, संगीता मुर्दिया, प्रीति जैन, पूनम पालीवाल, डॉ. पुष्पा खमेसरा, नीलम चौहान, वंदना बाबेल, सीमा पाल पाल, डॉ. मीना बाबेल, ज्योति कुमावत, अनीता नाहर, सुप्रिया खंडेलवाल, पूनम भू, आकांक्षा गोयल, डॉ. नीलम मेहता, मीनाक्षी पंवर, रुकसाना साबुनवाला, नीलम शर्मा, गीताजंली पालीवाल, डॉ. दीपिका पोखरना, डॉ. नीलम विजयवर्गीय, डॉ. स्नेहा बाबेल, डॉ. अल्पना बोहरा, सोनिया शर्मा, प्रणिता मेहता, डॉ. प्रीति चेलावत, शिल्पा कोठारी, अनुपमा धाभाई, डॉ. भाविनी गुर्जर, रंजना खातोड़, डॉ. प्रिया प्रकाश, लिथिशा शर्मा, रिआंशी वया, रेयांश जैन और गर्वित कंठलिया।
रैंप वॉक रहा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के अंत में रैंप वॉक का आयोजन हुआ, जिसमें पंजाब से लेकर राजपूताना संस्कृति की विविध झलकियाँ दिखाई दीं।
हर केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ परिधान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मिला व्यापक सहयोग
आजाद बोलिया, रेणु बोलिया और कमल मेहता का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
अगले आयोजनों की मांग
समारोह की भव्यता और सुंदरता को देखते हुए उपस्थित महिलाओं ने मयूरा मेहता से इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहने का आग्रह किया।
मयूरा मेहता ने कहा—“यह मंच उन महिलाओं को लगातार प्रोत्साहित करता रहेगा जो समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत हैं।”
About Author
You may also like
-
सेन्ट मेरीज़ स्कूल की प्लेटिनम जयंती : 75 वर्षों की गौरवगाथा का भव्य उत्सव
-
खंडेलवाल वैश्य समाज में दीपावली मिलन, अन्नकूट और प्रतिभा सम्मान का भव्य आयोजन
-
सऊदी के मदीना हाईवे पर भीषण हादसा, बस में सवार 42 भारतीयों की मौत
-
अंजुमन में ख़वातीन विंग का ऐलान — लेकिन अंजुमन के अंदरूनी मसाइल सुर्ख़ियों में
-
इमली वाले बाबा का सालाना 292 वा उर्स मुबारक परचम कुशाई के साथ आगाज़