
फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन द्वारा सेक्टर–14 में नवनिर्मित बहुमंजिला भव्य चैंबर भवन का लोकार्पण सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों व्यापारियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे आयोजन भव्य और प्रभावशाली नजर आया।
बिड़ला ने उदयपुर के व्यापारियों की एकता, सहयोग और ‘हम’ की भावना को देशभर के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि—“इतना विशाल व आकर्षक भवन तभी संभव है जब नेतृत्व सक्षम हो और व्यापारी समाज एकजुट होकर कार्य करे।”
उन्होंने व्यापारियों को नए-नए इनोवेशन व आधुनिक व्यापारिक प्रयोग अपनाने की भी प्रेरणा दी।
निर्माण के संघर्ष और सहयोग का विशेष उल्लेख
अपने संबोधन में सिंघवी ने भूमि आवंटन से लेकर निर्माण तक आए संघर्षों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा—“यह भवन ईंट-पत्थरों से नहीं, हजारों व्यापारियों की भावनाओं और समर्पण से खड़ा हुआ है।” सिंघवी ने दानदाताओं, भामाशाहों, पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों व कार्यकारिणी का विशेष आभार जताया।
धरनेंद्र सभागार की घोषणा—मेहता परिवार का प्रेरक योगदान
कार्यक्रम में बताया गया कि भवन की मध्य मंजिल स्थित विशाल सभागार का नाम “धरनेंद्र सभागार” रखा जाएगा, जिसे भामाशाह इंदर सिंह मेहता परिवार ने समर्पित किया। सभी व्यापारियों ने परिवार के योगदान का तालियों से स्वागत किया।

“मेवाड़ का हर व्यापारी भामाशाह है” — लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
अध्यक्षता करते हुए डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि उदयपुर का व्यापारी समाज आज भी मेवाड़ की परंपरा—ईमानदारी, परिश्रम और सत्यनिष्ठा—को आगे बढ़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि—“दान छोटा-बड़ा नहीं होता, भाव और नीयत मायने रखते हैं।”
सांसद जोशी ने रखी नई ट्रेन की मांग : सांसद सी.पी. जोशी ने उदयपुर–मुंबई के बीच सीधे ट्रेन संचालन के लिए लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया।
प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति : कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा व कांग्रेस के जिला अध्यक्षों सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।
चैंबर कार्यकारिणी और सैकड़ों व्यापारियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
पूरी कार्यकारिणी, सलाहकारों, संरक्षकों और सक्रिय सदस्यों ने उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित व्यापारियों ने चैंबर भवन को उदयपुर व्यापार जगत के “उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक” बताया।
कार्यक्रम भव्य होने के बावजूद कुछ व्यापारियों ने मंच संचालन, अलग-अलग घोषणाओं की पुनरावृत्ति और कार्यक्रम की लंबाई जैसी बातों पर हल्का असंतोष भी जताया। कुछ सदस्यों का यह भी मानना है कि चैंबर जैसे बड़े संगठन को अब एक अधिक पारदर्शी व डिजिटल कार्यप्रणाली की आवश्यकता है, ताकि निर्णय प्रक्रिया और तेज व व्यवस्थित हो सके।
हालांकि, कुल मिलाकर चैंबर पदाधिकारियों के समर्पण और मेहनत को व्यापारियों ने सराहा और भवन को उदयपुर व्यापार जगत की ऐतिहासिक उपलब्धि माना।
About Author
You may also like
-
धर्मेंद्र का निधन : ‘शोले’ के वीरू ने कहा अलविदा, इंडस्ट्री में शोक की लहर
-
नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित डॉ. अल्पना बोहरा द्वारा आर्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी पहल
-
उदयपुर को मिला बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड : आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में फिर चमका राजस्थान
-
शाही दुल्हन के बारे में आपने जान लिया होगा…अब जानिए ‘ग्रूम ऑफ द ईयर’ वामसी गादिराजू कौन हैं…जिन पर दुनिया की निगाहें
-
20 समिट: प्रधानमंत्री ने आपदा प्रबंधन, स्पेस सहयोग और क्लीन एनर्जी पर रखे बड़े वैश्विक प्रस्ताव