फोटो : कमल कुमावत
आयुक्त के निर्देश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
उदयपुर। नगर निगम ने शनिवार को अतिक्रमण के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अम्बामाता थाना क्षेत्र में लंबे समय से कब्जे में चल रहे 2 बीघा 8 बिस्वा बेशकीमती भूखंड को कब्जा मुक्त कराया। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर की गई। भूखंड को मुक्त कराने के बाद निगम ने मौके पर अपने स्वामित्व का बोर्ड भी लगाया।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि ब्रह्मपोल बाहर मुख्य मार्ग पर निगम की इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से अनधिकृत कब्जा किया हुआ था। इस संबंध में शहरवासियों द्वारा कई बार शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच में सामने आया कि अतिक्रमियों द्वारा भूखंड पर अवैध रूप से बिल्डिंग निर्माण सामग्री डालकर व्यवसाय किया जा रहा था, जिससे राहगीरों तथा आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

अल सुबह शुरू हुई कार्रवाई
आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम शनिवार अल सुबह मौके पर पहुंची। सुबह 9 बजे कार्रवाई प्रारंभ की गई, जो देर शाम तक चली। इस दौरान उपायुक्त दिनेश कुमार मंडोबरा, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, राजस्व निरीक्षक मोहित अग्निहोत्री, विजय जैन, राहुल मीणा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, अम्बामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। एहतियातन निगम की दमकल टीम भी मौके पर तैनात रही।
करोड़ों की कीमत का है भूखंड
आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि कब्जा मुक्त कराया गया भूखंड बाजार मूल्य के हिसाब से करोड़ों रुपए का है। मामले की जानकारी मिलते ही निगम ने बिना किसी देरी के कार्रवाई करते हुए भूमि को अपने कब्जे में लिया।

भारी मशीनरी का किया गया उपयोग
नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए 3 जेसीबी मशीन, 1 क्रेन, 5 डंपर और 3 ट्रैक्टर लगाए गए। अतिक्रमियों द्वारा डाली गई समस्त निर्माण सामग्री को पूरी तरह हटाकर भूखंड को खाली कराया गया है।
आमजन से आयुक्त की अपील
नगर निगम आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि शहर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। यदि कहीं निगम या सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हो, तो उसकी सूचना निगम कार्यालय को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। शहर के विकास में नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

पार्किंग स्थल के रूप में होगा विकास
आयुक्त ने बताया कि कब्जा मुक्त किए गए भूखंड पर नगर निगम द्वारा पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा। इससे चांदपोल और अमराई घाट की ओर जाने वाले पर्यटकों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं चांदपोल क्षेत्र के निवासियों को भी चार पहिया वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में स्कूटी सवार की हत्या पर समाज ने सड़कों पर प्रदर्शन किया: आरोपियों के घर बुलडोजर, परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की मांग
-
उदयपुर में वकीलों का अरावली संरक्षण आंदोलन: कोर्ट से कलेक्ट्रेट तक रैली, प्रकृति से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
-
बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा की चरम सीमा: बीएनपी नेता के घर आगजनी, सात साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत
-
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम घोषित, शुभमन गिल बाहर
-
लोककलाओं का महासंगम : शिल्पग्राम उत्सव 2025 का भव्य आग़ाज़ 21 दिसंबर से