
नई दिल्ली।
एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) उप-समिति ने पूरे एनसीआर में जीआरएपी के स्तर-IV के तहत लागू सभी पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह निर्णय 24 दिसंबर 2025 को लिया गया, जब दिल्ली का औसत एक्यूआई सुधरकर 271 (खराब श्रेणी) पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2025 को दिल्ली का एक्यूआई 450 के पार पहुंचने के बाद जीआरएपी-IV लागू किया गया था। उप-समिति ने वर्तमान वायु गुणवत्ता, आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमानों और क्षेत्रीय परिस्थितियों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया। तेज हवाओं और अनुकूल मौसम परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है।
हालांकि, आईएमडी/आईआईटीएम के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत एक्यूआई ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच बना रह सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जीआरएपी (नवंबर 2025) के तहत स्तर-III, स्तर-II और स्तर-I की सभी पाबंदियां पूरे एनसीआर में यथावत लागू रहेंगी और संबंधित एजेंसियां इनके सख्त क्रियान्वयन व निगरानी को सुनिश्चित करेंगी।
सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया है कि जिन निर्माण व ध्वस्तीकरण स्थलों पर अलग-अलग कानूनी आदेशों के तहत रोक लगाई गई है, वे आयोग की अनुमति के बिना किसी भी स्थिति में कार्य पुनः शुरू नहीं कर सकेंगे।
आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जीआरएपी के मौजूदा स्तरों के तहत नागरिक चार्टर का सख्ती से पालन करें, ताकि वायु गुणवत्ता में दोबारा गिरावट न आए। उप-समिति स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेगी और मौसम व एक्यूआई पूर्वानुमानों के आधार पर आगे आवश्यक निर्णय लेती रहेगी।
Keywords : CAQM, GRAP IV Revoked, Air Quality Index, Delhi NCR Air Pollution, AQI Improvement, IMD IITM Forecast, GRAP Measures, Air Quality Management, Winter Pollution, Environmental Regulation
About Author
You may also like
-
भगवान जगन्नाथ को समर्पित ओडिशा का गोटीपुआ नृत्य : जब लड़के बनते हैं नर्तकियां और भक्ति में रचते हैं इतिहास
-
तमिलनाडु: कड्डलोर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस का टायर फटने से 9 लोगों की मौत
-
उपराष्ट्रपति ने आगरा में तीसरे संसद खेल महोत्सव में युवाओं से “नशीली दवाओं को ना और खेलों को हां” कहने का आह्वान किया
-
आईईपीएफए और सेबी 3 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित करेंगे ‘निवेशक शिविर’, निवेशकों को मिलेगी त्वरित सहायता
-
राजस्थान की बड़ी खबरें यहां पढ़िए…मौसम से लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और चुनाव, राजनीति की गर्माहट