एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के अंतर्गत राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर की उद्यान विज्ञान (सब्जी विज्ञान) विषय की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का चयन भारत सरकार की प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री फेलोशिप फॉर डॉक्टोरल रिसर्च के लिए हुआ है।

पीयूषा शर्मा का पीएचडी शोध कार्य ब्रोकली (Broccoli) फसल पर आधारित है, जो सीमा मिनरल्स एंड मेटल्स के साथ उद्योग-संस्थान सहयोग (Industry Tie-up) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। यह शोध कार्य सब्जी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. के.डी. आमेटा के कुशल मार्गदर्शन में प्रगतिशील रूप से किया जा रहा है।

यह प्रतिष्ठित फेलोशिप नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (NRF), भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जिसका उद्देश्य देश में उच्च स्तरीय अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना है। इस फेलोशिप के अंतर्गत पीयूषा शर्मा को चार वर्षों की अवधि के लिए लगभग 38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

अपने शोध के माध्यम से पीयूषा शर्मा जैविक खेती के माध्यम से ब्रोकली फसल की उत्पादकता, गुणवत्ता एवं पोषण स्तर में सुधार पर कार्य करेंगी। यह शोध उद्योग और अकादमिक सहयोग से न केवल वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देगा, बल्कि उद्यानिकी एवं कृषि क्षेत्र को भी प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन, राजस्थान कृषि महाविद्यालय तथा सब्जी विज्ञान विभाग ने पीयूषा शर्मा को हार्दिक बधाई दी। साथ ही उनके शोध निर्देशक डॉ. के.डी. आमेटा के मार्गदर्शन की भी सराहना की गई। विश्वविद्यालय ने विश्वास जताया कि यह सफलता संस्थान के शैक्षणिक एवं अनुसंधान स्तर को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।

About Author

Leave a Reply