अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता : खेल भावना का दिया संदेश, संजोई उदयपुर की खास यादें


उदयपुर। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली तथा जिला प्रशासन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में खेलगांव उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को हुआ। देश भर से आए सिविल सेवा से जुड़े अधिकारियों के दलों ने उत्कृष्ट खेल भावना का संदेश दिया। साथ ही झीलों की नगरी उदयपुर की अविस्मरणीय यादें भी संजोकर अपने साथ ले गए।
खेलगांव में 23 सितम्बर से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में प्रतिदिन रोमांच मुकाबले हुए। प्रशासनिक, राजस्व आदि सेवाओं से जुड़े अधिकारियों ने अपने खेल कौशल का उम्दा प्रदर्शन किया। गुरूवार अपराह्न नोडल अधिकारी व अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओपी बुनकर की अध्यक्षता तथा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह हुआ। मुख्य लेखाधिकारी रमेशचंद्र बावरी, चीफ रैफरी पी सर्वानान, कन्वीनर नवीनकुमार, खेल नोडल अधिकारी शकील हुसैन, सचिवालय खेल अधिकारी मालती चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि 6 दिवसीय इस प्रतियोगिता में खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत हुआ। जिला प्रशासन ने मौसम की विपरित परिस्थितियों के बावजूद बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किया। बाहर से आए खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि उदयपुर का इस आयोजन की स्मृतियां उनके जीवन में चिरस्थायी रहेंगी। समारोह में विजेता-उपविजेताओं को ट्रॉफी सहित सभी खिलाड़ियों को मैडल, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय के खेल प्रकोष्ठ प्रभारी सुरेंद्रसिंह चुण्डावत, मयंक माहेश्वरी, नीरज बत्रा आदि उपस्थित रहे।
सीएस दिल्ली की वैभवी ने जीते तीन खिताब, आरएसबी जयपुर के जगदीश तंवर को दोहरी सफलता
प्रतियोगिता में आरएसबी जयपुर के जगदीश तंवर तथा सीएस दिल्ली की वैभवी ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। वैभवी ने जहां तीन खिताब अपने नाम किए, वहीं तंवर ने भी दोहरी सफलता अर्जित की। टीम चैम्पियनशिप में आरएसबी अहमदाबाद ने बाजी मारी। सीएस दिल्ली द्वितीय व आरएसबी जयपुर तृतीय स्थान पर रही। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पुरूष एकल में आर त्रिनाथ राव छत्तीसगढ़ प्रथम, डॉ रिबास्कर मणिपुर द्वितीय व नयन सुगंद मध्यप्रदेश तृतीय रहे। पुरूष युगल में जगदीश तंवर व लविश नेहरा प्रथम, आर त्रिनाथ राव व रोहिन सेंटीआगो छत्तीसगढ़ द्वितीय तथा कन्नन नारायण व एमएस कृष्णाकुमार तृतीय रहे। वेटरन पुरूष एकल में जगदीश तंवर जयपुर प्रथम, डॉ मयूरकुमार पटेल गुजरात द्वितीय व मिजोरम के सी लालदुहावमा तृतीय रहे। वेटरन युगल स्पर्धा में बालकिशन भाटिया व डॉ मयूर कुमार पटेल प्रथम, अरूण कुमार व रविशंकर द्वितीय तथा सुरेश व धर्मेंद्र शर्मा की जोड़ी तृतीय रही। इसी प्रकार महिला वर्ग एकल में वैभवी सुनीलकुमार त्रिवेदी सीएस दिल्ली प्रथम, अंजली वर्मा मध्यप्रदेश द्वितीय तथा सोनिया हरियाणा तृतीय रही। महिला युगल स्पर्धा में वैभवी व अंजली वर्मा प्रथम, संध्यारानी व मधुमान द्वितीय तथा मुक्ता मेरसा व अंजली साहु तृतीय रहे। महिला वेटरन एकल में हिरल पटेल गुजरात प्रथम, डॉ अनुपमा टीजी द्वितीय व रेणु यादव तृतीय रहे। महिला वेटरन युगल में अनुपमा टी जी व मीता अरोड़ा प्रथम, ओमपति व गीता शर्मा द्वितीय तथा रेणु यादव व वंदना सागर तृतीय रहे। मिक्स डबल्स में वैभवी व रेशमसिंह प्रथम, अंजली वर्मा व दिनेश गोयल द्वितीय तथा राजस्थान के हरिन्दर शर्मा व सुमन तृतीय रहे। वेटरन मिक्स डबल्स में बालकिशन भाटिया व ओमपति प्रथम, रामनिवास यादव व रेणु यादव द्वितीय तथा चरणसिंह व शिला गेहलावत की जोड़ी तृतीय रही।

केप्शन
लॉन टेनिस 01 से 03
उदयपुर। अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि।
—00—

About Author

Leave a Reply