उदयपुर। थाना खेरोदा इलाके में राणीडूंगला गांव के कुएं में गांव के ही अनाथ नाबालिग अशोक रावत (10) की हत्या कर लाश कट्टे में डाल फेंकने के आरोपी भीमा उर्फ भीमराज पुत्र बाबरु निवासी राणीडूंगला को पुलिस ने मुंबई के वसई इलाके से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व मृतक रिश्ते में चचेरे भाई है। आरोपी के सगे भाई ने करीब डेढ़ साल पहले मृतक नाबालिग की मां की हत्या की थी।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 24 सितंबर को थाना खेरोदा क्षेत्र के पीपली फला राणीडूंगला गांव के एक कुएं में गांव से तीन चार दिन से लापता नाबालिग अशोक की सड़ी गली लाश मिली थी। जांच में सामने आया कि अशोक के पिता नानालाल की तीन-चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी और मां कैलाशी मीणा की भी फरवरी 2022 में भतीजे भूरालाल ने हत्या कर दी थी। उस मामले में आरोपी भूरालाल अभी तक जेल में बंद है।
मृतक नाबालिक अशोक के परिजनों ने शक के आधार पर भीमा उर्फ भीमराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी यादव द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी डॉ प्रियंका व सीओ रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ धनपत सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी भीमराज को मुंबई के वसई इलाके से बुधवार को डिटेन कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 20 सितंबर की दोपहर 3:00 बजे वह गांव के ही भजे सिंह मीणा के घर से पीटता हुआ चचेरे भाई अशोक को घर लाया। घर आने के बाद अशोक जंगल में चर रहे बैलों की रखवाली को गया, लेकिन बैलों को वहीं छोड़कर खेलता हुआ अकेला घर आ गया। शराब के नशे में गुस्से में आकर उसने घर में पड़े लट्ठ से अशोक के सिर, मुंह व हाथ-पैर पर ताबड़तोड़ वार किये।
सिर में गंभीर चोट लगने से अशोक की मौत हो जाने के कारण गांव वालों के डर से उसने प्लास्टिक के कट्टे में लाश डाली। अंधेरा होते ही कट्टे को पत्थर से बांधकर लूडो वाले कुएं में फेक मुंबई भाग गया। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया।
About Author
You may also like
-
पुलिस थाना प्रतापनगर की बड़ी कार्रवाई : जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात बदमाश गिरफ्तार, किडनैपिंग की योजना भी नाकाम
-
सिर्फ़ एक बेटी नहीं गई, शहर के दिल में खालीपन भर गया
-
उदयपुर की प्रशासनिक व समसामयिक खबरें यहां पढ़ें
-
उदयपुर के प्रभारी मंत्री मीणा ने ली समीक्षा बैठक : शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
-
एमजी कॉलेज में दो दिवसीय मीरा भजन कार्यशाला का शुभारंभ