भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रांत – महिला प्रमुखो को सदस्यता लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

चित्तौड़गढ़। भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रांत की शुक्रवार को बलराम भवन पर आयोजित हुई। बैठक में अखिल भारतीय महिला प्रमुख श्रीमती मंजु द्विवेदी का प्राथेय प्राप्त हुआ, उद्बोधन में बताया कि महिलाओं का सदस्यता का लक्ष्य पूरा करना, *प्रत्येक पंचायत का में महिला प्रभारी नियुक्त करना, एक गाँव मे कम से कम 50 सदस्य महिलाओं को बनाना है।

अन्य संगठनात्मक, रचनात्मक बिन्दुओ परजानकारीया प्रदान करते हुए महिलाओं को जैविक खेती, स्वरोजगार जुड़ने आह्वान किया।
बैठक में अब तक सदस्यता का व्रत संभाग महिला प्रमुख श्रीमती शारदा ने लिया। बैठक में जिला महिला प्रमुख श्रीमती पार्वती एवं संभाग से पधारी महिलाओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

About Author

Leave a Reply