तस्वीरों में देखिए…श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह और पीएम मोदी ने क्या कहा?

अयोध्या। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में सोमवार को शुभ मुहूर्त में रामलला विराजमान हो गए। शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए। पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी। वहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा की और उसके बाद आरती की. रामनगरी अयोध्या के साथ ही पूरा देश राममय हो चुका है।


मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी। आज अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया। भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं। अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है। 84 सेकंड के मुहूर्त में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला मुसकुराते दिख रहे हैं। गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत मौजूद रहे।


प्रधानमंत्री ने काजल लगाकर रामलला को प्रतिष्ठित किया. अब रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान के आंखों में बंधी पट्टी को खोला गया. प्रधानमंत्री मोदी ने उसके बाद रामलला को आयना दिखाया और भगवान को भोग लगाया गया. भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा।

About Author

Leave a Reply