उदयपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल के शहडोल स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने हेतु तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-
- गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 17.02.24 व 24.02.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 18.02.24 व 25.02.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 18.02.24 व 25.02.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा दिनांक 19.02.24 व 26.02.24 को रद्द रहेगी।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या