उदयपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल के शहडोल स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने हेतु तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-
- गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 17.02.24 व 24.02.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 18.02.24 व 25.02.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 18.02.24 व 25.02.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा दिनांक 19.02.24 व 26.02.24 को रद्द रहेगी।
About Author
You may also like
-
अरावली की 100 मीटर परिभाषा पर सवाल : उदयपुर से उठी आवाज़ ने ही किया खंडन
-
नेहरू–इंदिरा से लेकर पायलट तक: राजनीति में विरासत, विरोध और आरोपों का संग्राम
-
जनता चुस्त, अफ़सर सुस्त : गौ-संरक्षण के मुद्दे पर वसुंधरा राजे का सिस्टम पर सीधा प्रहार
-
लंदन में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ उठी वैश्विक आवाज
-
हादसों का साया : 2025 में देश ने झेले एक के बाद एक दर्दनाक त्रासदियाँ, सैकड़ों जानें गईं