सम्भवनाथ काम्प्लेक्स में सामूहिक दीपोत्सव का आयोजन

उदयपुर। सेक्टर 11 स्थित सम्भवनाथ काम्प्लेक्स में श्री राम मंदिर में प्रतिष्ठा महोतसव के अवसर पर संभवनाथ वासियों के द्वारा सामूहिक दीपोत्सव का आयोजन काम्प्लेक्स में बड़े ही धूम धाम से किया गया।

सम्भवनाथ महिला मंडल के द्वारा  बहुत ही सूंदर तरीके से दीपको से साथ में रंगोली प्रभु श्रीराम के अयोधया लौटने की ख़ुशी में बहुत ही सूंदर तरीके से बनायीं गयी। सेक्टर 11 स्थित: सम्भवनाथ काम्प्लेक्स में  श्री राम मंदिर में प्रतिष्ठा महोतसव के अवसर पर सम्भवनाथ काम्प्लेक्स के ट्रस्टी महावीर जैन, पुष्कर जैन, कांतिलाल जैन एवं सम्भवनाथ काम्प्लेक्स का पूरा परिवार उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply