नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की एप और वेबसाइट डाउन हो गई जो एक घंटे बाद बहाल हुई।
सोशल मीडिया पर लाखों यूज़र्स की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस बारे में इन दोनों कंपनियों की पेरेंट कंपनी मेटा से जानकारी मांगी है।
यूज़र्स के अनुसार उनके फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक लॉग आउट हो गए। इसके बाद जब दोबारा लॉगिन करने की कोशिश की गई, तो वो भी नहीं हुआ।
सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (पहले ट्विटर) पर हज़ारों यूज़र्स अपना अनुभव बता रहे हैं. इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, मेटा एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया X के प्रमुख ने फेसबुक व इंस्टा पर तंज करते हुए लिखा कि आप यह पोस्ट पढ़ पा रहे हैं क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।
इस मामले में मेटा के प्रवक्ता की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गयी है। मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने एक्स पर लिखा है, “हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को हमारी सेवाएं इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
लय और सुर के जादूगर, उस्ताद जाकिर हुसैन, हमेशा के लिए खामोश
-
आज की प्रमुख हेडलाइंस…यहां पढ़िए