बिपरजोय तूफान गुजरात के करीब पहुंचेगा, राजस्थान में भी बढ़ सकती है हवा की रफ्तार

देश के मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय की तीव्रता अगले 36 घंटों में और बढ़ेगी। विशेषज्ञों के मुताबिक इसका असर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हो सकता है।

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि यह चक्रवाती तूफ़ान उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान हवा की रफ़्तार 125-130 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।

उन्होंने बताया कि दस जून के आसपास हवा की रफ़्तार 150 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है. ये गुजरात के पास सबसे नज़दीक आएगा. और 13-14 जून को गुजरात तट से 400 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित होगा।

इस दौरान मछुआरों को चेतावनी जारी करते हुए सावधान रहने की अपील की गयी है।

About Author

Leave a Reply