उदयपुर में भाजपा अध्यक्ष का जन्मदिवस : राजनीति या वाकई आस्था का प्रतीक?

फोटो : कमल कुमावत


उदयपुर। उदयपुर शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली का जन्मदिवस इस बार कुछ अलग अंदाज में मनाया गया। इसकी चर्चा बीजेपी में जबरदस्त तरीके से हो रही है। पहली बार समर्थकों ने उनका जन्मदिवस समारोह उसी गर्मजोशी और बड़े स्तर पर मनाया, जैसा कि अक्सर राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के जन्मदिन पर देखने को मिलता है। समारोह में झांकियों, पोस्टरों और हर्षोल्लास के बीच श्रीमाली के समर्थकों ने उन्हें एक बड़े नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की, जो कि राजनीति की चौखट पर कई सवाल खड़े कर रही है।

बड़े नेताओं की शान में जन्मदिन समारोह आयोजित करना राजनीति में नया नहीं है, लेकिन इस बार रवींद्र श्रीमाली के समर्थकों का यह आयोजन महज एक आस्था का प्रतीक था या फिर राजनीति में उनके प्रभाव और शक्ति को बढ़ावा देने का प्रयास? इस सवाल का जवाब निहितार्थों से भरा है। कटारिया समर्थक इस पर चुप हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

श्रीमाली के समर्थकों की इस पहल से यह भी सवाल उठता है कि क्या यह समारोह उनके प्रति वफादारी का महज एक तरीका था, या आने वाले समय में उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को गति देने का कदम। इस तरह के आयोजन भाजपा के आंतरिक समीकरणों को भी झकझोर सकते हैं, जहां एक ओर कई नेता अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में सालों से जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर श्रीमाली का बढ़ता कद उनके समर्थकों की वफादारी का परिक्षण कर रहा है।

About Author

Leave a Reply