
राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन
उदयपुर। शहर के मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला संस्थान अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले शुक्रवार बाद नमाज जुमा अंजुमन कमेटी सदर मुजीब सिद्दीकी की अगुवाई में शहर के विभिन्न मोहल्ला के इमाम व मस्जिद कमेटी के सदर हजरात की मौजूदगी में राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हाल ही में महाराष्ट्र के एक रामगिरी महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान पैगम्बरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। संत का चौला पहने हुए इस व्यक्ति के द्वारा कथित रूप से पैगम्बरे इस्लाम के खिलाफ भड़काऊ बातें कही गई जिससें मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है।
भारत के संविधान में सभी धर्मों को समान अधिकार दिये गये है और कोई किसी दूसरे धर्म के प्रति गलत टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है। अतः मुस्लिम समुदाय इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करता है कि धार्मिक भावना आहत करने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे और उसे कठोर से कठोर सजा दी जावें जिससे आगे कोई इस प्रकार से धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाए। साथ ही सोशल मीडिया से इस वीडियो को हटाया जावें व वीडियो अपलोड करने वाले के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जावे। इस अवसर पर मुफ्ती मुतिउररेहमान अमजदी, मौलाना जुलकरनैन बल्यावी, मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना महबूब आलम, काजी हामिद हुसैन, धोली बावडी हुसैनी मस्जिद सदर हाजी शकील खान, पायडा मस्जिद सदर तौसीफ, नासिर खान, पुराना रेलवे स्टेशन मस्जिद सदर मोहसिन सिद्दीकी व अंजुमन सेक्रेट्री आबिद खान पठान सहित अंजुमन कमेटी के मेंबरान मौजूद रहे।
अंजुमन सदर
मुजीब सिद्दीकी
About Author
You may also like
-
भारत का पहला सिकल सेल हब उदयपुर संभाग के मरीजों को समर्पित
-
उदयपुर में भगवा उत्साह : भारतीय नववर्ष के स्वागत में निकली विशाल रैली
-
तीस साल की ‘तपस्या’ और कांग्रेस की राजनीति
-
राजस्थान दिवस पर ‘सखी फेस्ट’ का भव्य आयोजन, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा संगम
-
अग्निकर्म से मिलेगा पुराने रोगों में राहत, उदयपुर में विशेष आयुर्वेद चिकित्सा शिविर