
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार देर रात एक भयावह हादसा हुआ, जिसने एक ही परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। गूगल मैप की गलत लोकेशन पर भरोसा करने की कीमत एक परिवार को इतनी भारी पड़ी कि उनकी वैन बंद पड़ी पुलिया पर जा पहुँची और तेज़ बहाव के साथ बनास नदी में समा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची अब भी लापता है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा राशमी थाना क्षेत्र के सोमी-उपेरड़ा पुलिया पर रात करीब 1 बजे हुआ। कानाखेड़ा गाँव का परिवार भीलवाड़ा स्थित सवाई भोज मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहा था। रास्ता भटक जाने पर उन्होंने गूगल मैप की सहायता ली। नक्शे ने उन्हें उस पुलिया तक पहुँचा दिया, जो पिछले तीन वर्षों से बंद है।
इसी बीच, मातृकुंडिया डैम के गेट खोले जाने से बनास नदी उफान पर थी और पुलिया के ऊपर पानी बह रहा था। ड्राइवर ने पानी के बीच से वैन निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज़ धारा के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वैन बहकर नदी में गिर गई।
वैन में कुल 9 लोग सवार थे। इनमें से 5 लोग समय रहते वैन की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। उन्होंने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों और मछुआरों की मदद से इन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
3 शव बरामद, 1 लापता
थानाधिकारी देवेंद्र देवल ने बताया कि हादसे में 4 साल की बच्ची खुशी, उसकी माँ ममता (25) और चंदा (21) की मौत हो गई। तीनों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। वहीं, 6 साल की बच्ची रूत्वी अब भी लापता है। पुलिस व गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगी हुई है।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे के बाद कानाखेड़ा गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने यदि इस पुलिया को सही तरीके से बंद कराया होता या स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाए गए होते, तो इस तरह का हादसा टल सकता था।
गूगल मैप की भूमिका पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर गूगल मैप की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार मैप पुराने और बंद रास्तों को भी सक्रिय दिखाता है, जिसकी वजह से लोग रास्ता भटक जाते हैं। तकनीक पर आँख मूँदकर भरोसा करना कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है।
About Author
You may also like
-
नेविगेटिंग स्पेसेज फॉर पब्लिक एंगेजमेंट ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी : पर्यावरण सुरक्षा व झील संरक्षण के नागरिक प्रयास पूरे देश के लिए अनुकरणीय
-
कोटा : मां-बेटी की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझी, पैसे के लेन-देन में परिचितों ने घोंटा गला, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
-
बर्थडे शो : कर्मचारियों, व्यापारियों, मित्रों में खिलता ‘कमल’
-
भारत ने ब्राजील के बेलेम में यूएनएफसीसीसी कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में समतामूलक जलवायु कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
-
डिजीलॉकर नागरिकों, मंत्रालयों और विभागों को जोड़ने वाली ट्रस्ट लेयर के रूप में काम करता है – जो सुरक्षित, इंटरऑपरेबल और जवाबदेह डिजिटल गवर्नेंस को सक्षम बनाता है : एस कृष्णन, सचिव, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय