उदयपुर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिले में उल्लेखनीय कार्यों व सेवाओं के लिए 72 जनों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य के आरएनटी अधीक्षक डॉ. आर.एल.सुमन, आरएनटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़, आरएनटी के नर्सिंग ऑफिसर जितेन्द्र कुमार देवड़ा, कोटड़ा के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल चव्हाण, मीरा गर्ल्स कॉलेज की आचार्य डॉ. श्रद्धा तिवारी, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सहायक प्रोफेसर डॉ. विनस व्यास, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ. नारायणलाल मीणा, आहार एवं पोषण विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ. सुमित्रा मीणा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विभा सैनी, कृषि उपज मण्डी सचिव मदनलाल गुर्जर, गिर्वा की भू अभिलेख निरीक्षक श्रीमती ऋतु मलकानी, राउमावि नवानिया के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र रावल, कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ.महेन्द्र कुमार यादव, सहायक कृषि अधिकारी गिर्वा रामेश्वरलाल बलई, उपपंजीयक मुद्राक भागीरथ सिंह लखावत, बलीचा के ग्राम विकास अधिकारी भूपेश भट्ट, एमजी कॉलेज के लेखाधिकारी पंकज जानी, गुरुनानक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य फिरदोस खान, आजीविका की शारदा मीणा, उप वन संरक्षक के निजी सचिव अजीत कुमार जैन, यूआईटी के भू अभिलेख निरीक्षक चितरंजन शर्मा, एनसीसी मुख्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी करणसिंह चुण्डावत, यूआईटी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामलाल बुनकर, देवस्थान विभाग के सहायक प्रशासन अधिकारी पुष्करराज माली, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नाजिया परवीन, एडीएम सिटी कार्यालय की सूचना सहायक कविता पण्ड्या, सीएमएचओ के सूचना सहायक मनीष मेघवाल, उपखण्ड गिर्वा कार्यालय के सूचना सहायक विजय मीणा, राउप्रावि सुखदेवी नगर बेदला के शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह राणावत, राजकीय पन्नाधाय महिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट कमलेश श्रीमाली, पशु रक्षक कैलाश चन्द्र रावत, राउमावि भल्लों का गुड़ा के शारीरिक शिक्षक गणपत सिंह झाला, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक प्रत्युष जैन, राप्रावि चावड़ावास के अध्यापक चेतन देवासी, राकबाउमावि वरिष्ठ अध्यापक मीनाक्षी शर्मा, यूआईटी के नगर नियोजक सहायक भजन सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक दिलीप सिंह राणावत व किशन सिंह राठौड़ को सम्मानित किया जाएगा। वहीं सर्किट हाउस के राजकुमार मीणा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय के कार्यालय सहायक विक्रम रावत व लिपिक ग्रेड द्वितीय निखिल कुमावत, सफाई कर्मचारी रोशन, संतोष व सरोज, पत्रकार धीरेन्द्र जोशी व मोहम्मद इलियास, संवाददाता अभिषेक जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर काबरा, वन्यजीव प्रेमी हर्षवर्द्धन सिंह राठौड़, कायाकिंग खिलाड़ी सक्षम कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता किरण पटेल, नाट्य निर्देशक कविराज लईक, समाजसेवी हीरालाल कटारिया, बाल संरक्षक सदस्य शिल्पा मेहता, तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक कपिल सालवी, लेखक यादवेन्द्र द्विवेदी, लोक कलाकार टीलाराम गमेती, लोगर गमेती व तुलसीराम गमेती, प्रगतिशील किसान बाबूसिंह देवड़ा व नानालाल शर्मा, पिस्टल शूटर पलक गुर्जर, राउप्रावि भीलूराणा कॉलोनी की विद्यार्थी सोनाक्षी पंडित, कायाकिंग खिलाड़ी शगुन कुमावत, छात्र अपूर्व सामोता, बॉक्सिंग खिलाड़ी आमिर अली, शूटिंग खिलाड़ी हीरासिंह राजपूत, टेनिस खिलाड़ी शाहरूख खान, जुडो खिलाड़ी विधेश राजौरा, शतरंज खिलाडी कनिष्का खराड़ी, प्रतिभावान छात्र तिथि बोहरा व सिद्धी गुप्ता, आरोग्य सेवा संस्थान एवं माय मिशन संस्थान को सम्मानित किया जाएगा।
About Author
You may also like
-
तृतीय मुस्लिम विद्यार्थी छात्रवृत्ति वितरण समारोह : आवेदन आमंत्रित
-
देश-दुनिया की प्रमुख खबरें : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों की घोषणा की
-
कोरोनाकाल में उदयपुर के सीएमएचओ रहे डॉ. दिनेश खराड़ी को मिला प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सम्मान
-
चौथी नेशनल दिव्यांग T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का पुरज़ोर आगाज़ : प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ को इनाम में मिलेगी कार
-
भगवान महावीर एवं भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों के साथ राज्यपाल ने दिखाई तीर्थयात्रा की स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी