फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। खंडेलवाल वैश्य समाज समिति द्वारा सेंट्रल एरिया स्थित समाज भवन में दीपावली मिलन, अन्नकूट महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभ आयोजन हुआ। समाज के सैकड़ों बंधु–भगिनियों की उपस्थिति में कार्यक्रम ने सांस्कृतिक उल्लास और सामाजिक एकता के नए आयाम गढ़े।
कार्यक्रम में “वरिष्ठ जन सम्मान” के अंतर्गत समाज के वरिष्ठ वर्ग को शॉल, अपर्णा, प्रतीक-चिन्ह एवं माल्यार्पण कर आदरपूर्वक सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उदयपुर संभाग में विशेष सेवाएं देकर समाज का नाम रोशन करने वाले बंधुओं को “विशेष सेवा सम्मान” प्रदान किया गया।

समारोह की शोभा बढ़ाई उन प्रतिभाशाली बच्चों ने, जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, या विभिन्न संकायों में प्रवेश परीक्षाएं उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा में प्रवेश पाया। समाज ने इन होनहार बालक–बालिकाओं का भी सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया।
मंच पर सांस्कृतिक समिति द्वारा नाट्य मंचन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं भव्य रामलीला का शानदार आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में महिला समिति का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों—चंद्र प्रकाश गुप्ता (अध्यक्ष), राजकुमार खंडेलवाल (महासचिव), अनिल गुप्ता (कोषाध्यक्ष), दिनेश गुप्ता (पूर्व पार्षद), विजय खंडेलवाल, रवि गुप्ता, अजय सेठी, सुभाष झालानी, विकास खंडेलवाल, रामचंद्र खंडेलवाल, मनोहर लाल खंडेलवाल, ओम प्रकाश झालानी—तथा अनेक गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
महिला समिति से मीना खंडेलवाल, शिप्रा खंडेलवाल, शिखा खंडेलवाल, मधु गुप्ता, सुप्रिया खंडेलवाल, स्वाति खंडेलवाल, नेहा गुप्ता, किरण खंडेलवाल, निशि खंडेलवाल, गरिमा खंडेलवाल, सुनीता गुप्ता, सरोज खंडेलवाल, सरला खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।


अंत में समाज के अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सामूहिक अन्नकूट प्रसादी के साथ कार्यक्रम का सौहार्दपूर्ण समापन हुआ।
About Author
You may also like
-
सऊदी के मदीना हाईवे पर भीषण हादसा, बस में सवार 42 भारतीयों की मौत
-
अंजुमन में ख़वातीन विंग का ऐलान — लेकिन अंजुमन के अंदरूनी मसाइल सुर्ख़ियों में
-
इमली वाले बाबा का सालाना 292 वा उर्स मुबारक परचम कुशाई के साथ आगाज़
-
उदयपुर पुलिस का एरिया डोमिनेंस ऑपरेशन : अलसुबह 720 से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश
-
भारतीय नौसेना कार रैली को किया रवाना