
लो आ गई हबीब की रिपोर्ट। अंजुमन तालीमुल इस्लाम की जनरल हाउस की बैठक रविवार प्रातः 11 बजे शहर के विभिन्न मोहल्लों के मौतबिरान व जनरल हाउस मेम्बरान की मौजूदगी में सदर मुजीब सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी माह में आयोजित होने वाले दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी व 12 रबीउल अव्वल को दोपहर में निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी को लेकर चर्चा की गई।
साथ ही हाल ही में उदयपुर शहर में उपजे तनाव के बाद उपद्रवियों द्वारा मस्जिद, धार्मिक स्थलों व निर्दोष लोगों की दुकानों, वाहनों पर तोड़फोड़ व आगजनी करने से हुए नुकसान का सर्वे करके प्रशासन से मुआवजा दिलाने व उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा नहीं मिलने पर अंजुमन द्वारा मुस्लिम समाज से धनराशि इकट्ठा कर मदद करने पर सभी सदस्यों ने सहमति दी।
इस अवसर पर अंजुमन पूर्व सदर शराफत हुसैन, आबिद खान पठान, एडवोकेट अशफाक खान, उमर फारूख, नजर मोहम्मद, एडवोकेट नवेदुज्जमा, अयुब डायर, सैयद इरशाद अली, गुलाम दस्तगीर, मोहसिन हैदर, सैयद किस्मत अली, फिरदौस खान, मोहम्मद सिद्दीकी, एडवोकेट शरीफ छीपा, डॉ. सैयद खुर्शीद, नौशाद दिवान, तौसिफ हुसैन, इकबाल हुसैन घडीसाज, रियाज हुसैन, इजहार हुसैन, फारूख कुरैशी सहित अन्य जनरल हाउस मेम्बरान व मोतबिरान मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र