
उदयपुर। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को उदयपुर में अपनी बैठक आयोजित की, जिसमें वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य की विस्तृत समीक्षा की गई।
RBI की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, बोर्ड ने बदलते वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल, वित्तीय बाज़ारों में हो रहे उतार-चढ़ाव और उनसे उभरती चुनौतियों का व्यापक मूल्यांकन किया।
बयान में कहा गया है कि यह समीक्षा ऐसे समय हुई है जब डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) की गतिविधियों और स्कीम के तहत कवरेज राशि बढ़ाने के प्रस्तावों पर चर्चा चल रही है। बोर्ड ने DICGC के कार्यों का अलग से आकलन किया।
इसके साथ ही, बैठक में RBI के कुछ प्रमुख केंद्रीय कार्यालय विभागों—जैसे कि कंज़्यूमर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट—की कार्यप्रणाली का भी रिव्यू किया गया।
यह RBI सेंट्रल बोर्ड की 619वीं बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की। बैठक में डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर, स्वामीनाथन जे., पूनम गुप्ता और एस.सी. मुर्मू सहित अन्य निदेशक उपस्थित थे।
सरकारी प्रतिनिधियों में वित्तीय सेवाओं के सचिव एम. नागराजू, आर्थिक मामलों की सचिव अनुराधा ठाकुर, तथा निदेशक सतीश के. मराठे, रेवती अय्यर, पंकज रमनभाई पटेल और रवींद्र ढोलकिया भी मौजूद थे।
चूंकि यह बैठक विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2025 के दौरान आयोजित हुई थी, इसलिए बोर्ड ने इस अवसर पर ‘इंटीग्रिटी प्लेज’ लिया। साथ ही, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा’ भी दिलाई गई।
About Author
You may also like
-
Billie Eilish urges billionaires to “give away their money” — makes remark while Mark Zuckerberg watches.
-
SS Rajamouli’s Baahubali: The Epic Poised to Rewrite Box Office History
-
हिन्दुस्तान जिंक ने बढ़ाया स्मार्ट माइनिंग का दायरा : आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस से दक्षता और ऊर्जा प्रदर्शन में ऐतिहासिक सुधार
-
भारत विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में : जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय चमक से भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया
-
धुंध में लिपटा उदयपुर : फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत की नजर से मौसम का जादू