
पहाड़ी पर मिला महिला का शव, हमले में 6वीं मौत
उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। एक महिला का शव उसके घर से महज 300 मीटर दूर पहाड़ी पर बरामद हुआ, जिसे तेंदुए ने हमला कर मार डाला। अब तक इस क्षेत्र में तेंदुए के हमलों में 6 लोग जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जबकि वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
मानगढ़ आंदोलन पर फिर उठे सवाल: उदयपुर सांसद बोले- ‘भील प्रदेश’ की मांग कभी नहीं हुई, इतिहास में गलत पढ़ाया जा रहा

उदयपुर सांसद ने भील प्रदेश की मांग को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि मानगढ़ आंदोलन के दौरान इस तरह की कोई मांग नहीं की गई थी, जबकि इतिहास में इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। सांसद ने इस मुद्दे पर इतिहासकारों से सुधार की मांग की, जिससे राजनीति और अकादमिक जगत में बहस तेज हो गई है।
आकाशीय बिजली का कहर: गर्भवती महिला और 12 साल के बच्चे की मौत, भैंस भी आई चपेट में

उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक गर्भवती महिला और 12 साल का लड़का अपनी जान गंवा बैठे। लड़का गायों को चराने गया था, जबकि महिला पास के खेत में काम कर रही थी। बिजली गिरने से महिला और उसकी भैंस की भी मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
उदयपुर में एसीबी ने 12 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी
उदयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट, उदयपुर इकाई द्वारा शनिवार को कानोड़, उदयपुर में कार्रवाई करते हुए चन्द्रमोहन गोस्वामी सहायक प्रशासनिक अधिकारी (प्रभारी भौतिक सत्यापन दल संख्या 32) कार्यालय निदेशालय, निरीक्षण विभाग, जयपुर को परिवादी से 12 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
About Author
You may also like
-
धुंध में लिपटा उदयपुर : फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत की नजर से मौसम का जादू
-
Austin Reaves rescues Lakers with buzzer-beater against Timberwolves
-
Varun Beverages partners with Carlsberg to tap African beer market, launches new refrigeration venture in India
-
सेवा की विरासत या प्रचार का मंच? किरण माहेश्वरी को यूं नहीं याद किया जाता
-
Hurricane Melissa Makes Landfall in Cuba Following Destruction in Jamaica