
उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘योग स्वयं और समाज के लिए’ थीम पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शहर के गांधी ग्राउंड में सुबह साढ़े छह बजे सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर, एसपी, मेयर, सांसद सभी ने योगा कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सच यह है कि शहर को और भी बेहतर बनाने, सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सिस्टम को भी योगा करवाने की जरूरत है।

सांसद मन्नालाल रावत ने इस अवसर पर एक बड़ी घोषणा की कि लेकसिटी में एक विशेष चौराहा योग को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम और सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति से चौराहे का रोड मेप तैयार किया जाएगा। यह चौराहा योग से समर्पित होगा और योग के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा जाएगा।
इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले विभिन्न स्तर के अधिकारी और नगर निगम के प्रतिनिधियों ने योग का अभ्यास किया और इसके महत्व पर चर्चा की। यह कार्यक्रम समाज में योग के लाभों को जागरूक करने और लोगों को इसकी अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।
About Author
You may also like
-
सेंट मेरीज की मनसाची कौर बग्गा ने तैराकी में रचा इतिहास, जीते 5 स्वर्ण पदक
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की गोराधन सिंह सोलंकी ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता, राष्ट्रीय स्तर के लिए भी चयनित
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?
-
विश्व फोटोग्राफर्स डे पर वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से विशेष…तस्वीरों में दर्ज होती है पत्रकारिता की असलियत
-
प्रदेश के लिए गर्व का क्षण : हिन्दुस्तान जिंक का भीलवाड़ा में लगेगा देश का पहला टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट