
उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘योग स्वयं और समाज के लिए’ थीम पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शहर के गांधी ग्राउंड में सुबह साढ़े छह बजे सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर, एसपी, मेयर, सांसद सभी ने योगा कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सच यह है कि शहर को और भी बेहतर बनाने, सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सिस्टम को भी योगा करवाने की जरूरत है।

सांसद मन्नालाल रावत ने इस अवसर पर एक बड़ी घोषणा की कि लेकसिटी में एक विशेष चौराहा योग को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम और सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति से चौराहे का रोड मेप तैयार किया जाएगा। यह चौराहा योग से समर्पित होगा और योग के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा जाएगा।
इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले विभिन्न स्तर के अधिकारी और नगर निगम के प्रतिनिधियों ने योग का अभ्यास किया और इसके महत्व पर चर्चा की। यह कार्यक्रम समाज में योग के लाभों को जागरूक करने और लोगों को इसकी अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना