आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत

श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले में स्थित कासीबुग्गा के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार सुबह एकादशी के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।
अधिकारियों के मुताबिक, एकादशी के कारण मंदिर परिसर में तड़के से ही भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जुटने लगे थे। भीड़ बढ़ने के साथ ही प्रवेश द्वार पर अचानक अफरातफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
राज्य के कृषि मंत्री के अच्चेन्नायडू तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और मंदिर प्रशासन के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। राज्यपाल अब्दुल नजीर ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर घटना को ‘अत्यंत दुखद’ बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को जल्द राहत एवं बचाव कार्यों को पूर्ण करने और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी X पर पोस्ट कर हादसे को ‘बेहद पीड़ादायक’ बताया। उन्होंने कहा कि एक बच्चे सहित नौ श्रद्धालुओं की मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धालुओं की मृत्यु को ‘दुखद और व्यथित करने वाला’ बताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन को सख्त किया गया है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

About Author

Leave a Reply