यरुशलम/तेहरान। इजराइली सेना ने शनिवार देर रात ईरान द्वारा हमले की जानकारी देते हुए बताया कि ईरान ने 200 ड्रोन्स व मिसाइलें दागी हैं। इजराइली मीडिया के मुताबिक मिलिट्री बेस को नुकसान हुआ है। अमेरिका ने ईरान के सभी ड्रोन्स को मार गिराने का दावा किया है।
इजराइल के आयरन डोम ने कुछ मिसाइलों को रोक दिया। इसके बावजूद इजराइल के मिलिट्री बेस को नुकसान होने की खबरें सामने आई हैं। भारत ने इस मसले को शांति से निपटाने की अपील की है। अमेरिका ने इजराइल की सुरक्षा करने के अपने वादे को दोहराया है और इजराइल को फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की हिदायत दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। खाड़ी देशों में हजारों की तादाद में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
एक अप्रैल को इजराइली की एयर स्ट्राइक में ईरान के दो टॉप कमांडर मारे जाने के बाद से ही मध्य एशिया में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। ईरान ने हिसाब बराबर करने के लिए इस हमले को अंजाम दिया है। अमेरिका ने इजराइल को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने की हिदायत दी है। यूएन से लेकर सभी देश मध्य एशिया में शांति बनाए रखने और बातचीत से मसले का हल निकालने की अपील कर रहे हैं। ईरान ने भी अब आगे हमले नहीं करने का भरोसा दिलाया है।
About Author
You may also like
-
एक्यूप्रेशर से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश : मीरा कन्या महाविद्यालय में डॉ. अल्पना बोहरा का लाइव डेमो, छात्राएं हुईं लाभान्वित
-
CA देवेंद्र कुमार सोमानी को ICAI की दो अहम कमेटियों में जिम्मेदारी
-
शिल्पग्राम उत्सव 2025 का रूहानी आग़ाज़ : राज्यपाल बोले — लोक है तो आलोक है, लोक कला ही जीवन की असली रोशनी
-
नारायण सेवा संस्थान का विशाल निःशुल्क अन्नदान एवं वस्त्र वितरण शिविर, 5000 से अधिक जरूरतमंदों को मिली राहत
-
उदयपुर में स्कूटी सवार की हत्या पर समाज ने सड़कों पर प्रदर्शन किया: आरोपियों के घर बुलडोजर, परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की मांग