यरुशलम/तेहरान। इजराइली सेना ने शनिवार देर रात ईरान द्वारा हमले की जानकारी देते हुए बताया कि ईरान ने 200 ड्रोन्स व मिसाइलें दागी हैं। इजराइली मीडिया के मुताबिक मिलिट्री बेस को नुकसान हुआ है। अमेरिका ने ईरान के सभी ड्रोन्स को मार गिराने का दावा किया है।
इजराइल के आयरन डोम ने कुछ मिसाइलों को रोक दिया। इसके बावजूद इजराइल के मिलिट्री बेस को नुकसान होने की खबरें सामने आई हैं। भारत ने इस मसले को शांति से निपटाने की अपील की है। अमेरिका ने इजराइल की सुरक्षा करने के अपने वादे को दोहराया है और इजराइल को फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की हिदायत दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। खाड़ी देशों में हजारों की तादाद में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
एक अप्रैल को इजराइली की एयर स्ट्राइक में ईरान के दो टॉप कमांडर मारे जाने के बाद से ही मध्य एशिया में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। ईरान ने हिसाब बराबर करने के लिए इस हमले को अंजाम दिया है। अमेरिका ने इजराइल को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने की हिदायत दी है। यूएन से लेकर सभी देश मध्य एशिया में शांति बनाए रखने और बातचीत से मसले का हल निकालने की अपील कर रहे हैं। ईरान ने भी अब आगे हमले नहीं करने का भरोसा दिलाया है।
About Author
You may also like
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं