यरुशलम/तेहरान। इजराइली सेना ने शनिवार देर रात ईरान द्वारा हमले की जानकारी देते हुए बताया कि ईरान ने 200 ड्रोन्स व मिसाइलें दागी हैं। इजराइली मीडिया के मुताबिक मिलिट्री बेस को नुकसान हुआ है। अमेरिका ने ईरान के सभी ड्रोन्स को मार गिराने का दावा किया है।
इजराइल के आयरन डोम ने कुछ मिसाइलों को रोक दिया। इसके बावजूद इजराइल के मिलिट्री बेस को नुकसान होने की खबरें सामने आई हैं। भारत ने इस मसले को शांति से निपटाने की अपील की है। अमेरिका ने इजराइल की सुरक्षा करने के अपने वादे को दोहराया है और इजराइल को फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की हिदायत दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। खाड़ी देशों में हजारों की तादाद में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
एक अप्रैल को इजराइली की एयर स्ट्राइक में ईरान के दो टॉप कमांडर मारे जाने के बाद से ही मध्य एशिया में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। ईरान ने हिसाब बराबर करने के लिए इस हमले को अंजाम दिया है। अमेरिका ने इजराइल को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने की हिदायत दी है। यूएन से लेकर सभी देश मध्य एशिया में शांति बनाए रखने और बातचीत से मसले का हल निकालने की अपील कर रहे हैं। ईरान ने भी अब आगे हमले नहीं करने का भरोसा दिलाया है।
About Author
You may also like
-
लखनऊ में बड़े मंगल पर वसुंधरा फाउंडेशन का 28वां भंडारा, सुंदरकांड पाठ : समाजसेवा, सामूहिकता और कृतज्ञता का अनूठा संगम बना आयोजन
-
सुन्नी दावते इस्लामी के इज्तेमा में उमड़े अकीदतमंद : देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ के लिए उठे हाथ
-
साइप्रस में भारत-साइप्रस व्यापार गोलमेज बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ…यहां पढ़िए
-
पुणे : नदी पर बना पुल टूटा, दो की मौत, कई लापता; बचाव कार्य जारी…देश दुनिया की अन्य प्रमुख खबरें यहां पढ़िए
-
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 सिविल पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए