
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम नगरी पहुंची। शनिवार रात से ही श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए उमड़ने लगे। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। वहीं, अब तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में मची भगदड़ की त्रासदी के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस घटना में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक घायल हुए थे। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने वीवीआईपी पास को रद्द कर दिया और वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी।
https://x.com/ANI/status/1885916904751345751?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1885916904751345751%7Ctwgr%5E36ed6e8b95cceb3c388eb558723298c2ef287dcc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-17566072461752038854.ampproject.net%2F2501142147000%2Fframe.html
बसंत पंचमी के स्नान के दौरान ऐसी किसी भी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। क्राउड कंट्रोल के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। साथ ही, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भीड़ पर नजर रखी जा रही है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का यह सैलाब न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है। अब देखना होगा कि सुरक्षा इंतजाम इस विशाल जनसैलाब को कितनी कुशलता से नियंत्रित कर पाते हैं।
About Author
You may also like
-
सिटी फीडबैक : पर्यटन सीजन में इस बार पुलिस प्रशासन तारीफ का हकदार, बिना चालान के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार
-
रोजगार मेला: जब युवा सफल होते हैं, तो राष्ट्र सफल होता है – प्रधानमंत्री मोदी
-
This Week’s Hottest Releases: Welcome to Derry, The Witcher Season 4, and More!
-
Piyush Pandey, the creative force who transformed Indian advertising, passes away
-
सरकारी योजनाओं में सेंधमारी का ₹3 करोड़ का स्कैम, 70 पुलिस टीमों का ‘ऑपरेशन शटरडाउन’