शिल्पग्राम में 15 दिवसीय चित्रांकन म्यूरल आर्ट कैंप का हुआ शुभारम्भ

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम के संगम सभागार में आयोजित 15 दिवसीय चित्रांकन म्यूरल आर्ट कैंप का शुभारम्भ केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, कैंप प्रभारी शूरवीर सिंह एवं वरिष्ठ म्यूरल कलाकार रवीन्द्रन एवं अन्य कलाकारों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।

आर्ट कैंप मे केरल के प्रसिद्ध 21 प्रतिभागी भाग ले रहे है जो कि 3 से 17 जुलाई तक सभी 3-3 कैनवासों पर केरला म्यूरल आर्ट को उकेरेंगे जो की केरला की परंपरागत चित्रकला है।  जिसमें पौराणिक कहानियो के आधार पर हिन्दू देवी देवताओ को चित्रित किया जाता है। इस कला में रंगो को प्राकृतिक तौर पर तैयार कर इस्तेमाल किया जाता है । तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनी 17 जुलाई को प्रदर्शित की जाएगी। 


केंद्र की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि विलुप्त हो रही इस कला को पुनर्जीवित एवं संरक्षित करने के हेतु यह पहल की गई है। इसी दौरान दिनांक 10 से 14 जुलाई तक म्यूरल आर्ट कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे शहर के जिज्ञासु कला प्रेमी निशुल्क इस कला को सीखने के लिए artworkshopwzcc@gmail.com पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।
केंद्र के दुर्गेश चांदवानी, दीपक चौहान, भगवती नलवाया, सुनील निमावत, चंद्रशेखर सुखवाल, विवेक पारिख, जाग्रत डुंगरवाल, प्रभु लाल गायरी एवं आदि मौजूद थे, मंच सञ्चालन सिद्धांत भटनागर ने किया। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *