लो आ गई हबीब की रिपोर्ट सीएम गहलोत ने की वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप बोर्ड बनाने की घोषणा

महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा की तस्वीरें यहां देखें

फोटो : कमल कुमावत

: वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंति हर्षोल्लास के साथ मनाई
: हल्दी घाटी की पवित्र माटी से तिलक कर शोभायात्रा का किया स्वागत
: स्वागत द्वार लगा पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का किया स्वागत
: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल खोल कर प्रताप के नाम पर की घोषणाएं
: त्याग, तपस्या, शौर्य से प्रताप विश्व विख्यात – गहलोत…..
उदयपुर। प्रातः स्मरणी महाराणा प्रताप की 483वीं जयंति पर मेवाड क्षत्रिय महासभा संस्थान एवं नगर निगम की ओर से नगर निगम के रंग मंच पर आयोजित मुख्य समारेाह के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रताप का जीवन वर्तमान पीढ़ी केे लिए तो गर्व की बात तो है ही, आने वाली पीढी भी इसका इतिहास पढ कर अनुसरण कर सके। इतिहास से नई पीढी को प्रेरणा मिलती है। वर्तमान पीढ़ी का कर्तव्य है कि हम आने वाली पीढ़ी को क्या सुपूर्द करके जायेंगे। उन्होने कहा कि राजनीति से उपर उठ कर हमें एक ही संकल्प लेना होगा कि हम किस प्रकार प्राणी मात्र की सेवा कर सके। इतिहास बनते ही इसलिए है कि उसे हम आने वाली पीढी को सौप सके। मेवाड़ की पहचान पूरे विश्व में प्रताप से है। इसलिए गहलोत ने प्रताप के नाम पर दिल खोल कर घोषणाएॅ की। गहलोत ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप बोर्ड बनाने की घोषणा कि जिसके माध्यम से प्रताप को जन जन तक पहुंचाने वाली संस्था एवं सरकार मिलकर प्रताप के अनछूए पहलुओं को उजागर करेगे, धरोहर का संरक्षण, नव निर्माण, प्रताप के साहित्य का संकलन, शोध कार्य, लोक साहित्य का प्रकाशन, इतिहास लेखन, संगोष्ठियाॅ कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार देने जैसे समारेाह, मेले प्रदर्शनी का आयोजन करेगे। प्रताप की स्थली चावंड और गोगुंदा में अधूरे पडे कार्यो को शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। गहलोत ने सरकार द्वारा किए गये कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षो मंे राजस्थान में 303 नये काॅलेज खोले गये उनमें से 130 लडकियों के काॅलेज है और तीन महाविद्यालय तो वल्लभनगर क्षेत्र में ही खोले गये है जो हमारे लिए गर्व की बात है। गहलोत ने कहा कि मैं उस महापुरूष के दर्शन करू उनके स्थल पर जाउ, जिसने इतिहास रचा है राजस्थान का, वीर भूमी का, शौर्य का पराक्रम का। मेवाड काॅम्पलेक्स पर चर्चा करते हुए कहा कि उस पर ओर अधिक काम करने की जरूरत है , समाज अपना कर्तव्य निभा रहा है, समाज के लोगों की सीमा होती है। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को आगे आना होगा। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी को एक नयी पहचान दी है जिससे उनकी पहचान बनी है उसी तर्जपर मेवाड में प्रताप पर कार्य हो, इसके लिए मैं भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा। किस प्रकार आने वाले समय में मेवाड काॅम्पलेक्स नया उदाहरण पेश हो सके।

सभा में मानगढ़ पर हुई चर्चा:-

गहलोत ने फिर मांग उठाई मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की:- समारोह में मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री पूरी तैयारी के साथ मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की तैयारी के साथ मानगढ़ आये थे उन्होने सीधे चीफ सेके्रटरी से बात की थी कि स्मारक के लिए कितनी जमीन चाहिए, सब कुछ तय हो गया था जबकि होना यह चाहिए था कि वे मेरे से बात करते । मैं भी उस समारोह में गया, लेकिन किसी कारणवश उन्होने वह घोषणा नहीं की।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज हम मेवाड की धरा पर एक ऐसे व्यक्तित्व को याद कर रहे है जिसके कारण देश दुुनिया में मेवाड को भगवान की दृष्टि से देखा जाता है। दुनिया के इतिहास से भारत का इतिहास हटा दिया जाये, भारत के इतिहास से राजस्थान का इतिहास हटा दिया जाये और राजस्थान के इतिहास से मेवाड़ का इतिहास हटा दिया जाये तो कुछ नहींे बचता। पूरी दुनिया में मेवाड को इसलिए सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है जिन्होने अपने महलों को छोडकर जीवन भर जंगलों में रहे, जीवन भर संघर्ष किया , समर्पण नहीं किया, मेवाड को कभी पराधिन नहीं होने दिया। इसलिए वीर शिरोमणी प्रताप को पूरे विश्व में याद किया जाता है। उन्होने कहा कि आक्रांता कभी महान नहीं हो सकता। प्रताप महान थे और रहेगे। जोशी ने कहा कि प्रताप एवं उनको नायको पर केन्द्र सरकार ने उनकी याद चिर रहे इसके लिए डाक टिकिट जारी किए है।

समारोह के प्रांरभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने बताया कि प्रताप की जयंती पर सात दिवसीय समारोहों का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सर्वसमाज, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों की भागीदारी रही।

समारेाह को महापौर गोविन्द सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोंटासरा, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रेम सिंह शक्तावत, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, बालु सिंह कानावत ने कहा कि प्रताप किसी जाति के न होकर सर्व समाज के थे उनको 36 कोम का साथ था। वे कभी पराजित नहीं हुए।

समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ.गिरिजा व्यास, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया, गोपालकृष्ण शर्मा, रविन्द्र श्रीमाली, चन्द्रगुप्त सिंह चैहान, हनुमंत सिंह बोहेडा, वीरमदेव सिंह थाणा, सज्जन कटारा, विवेक कटारा, प्रमोद सामर, मोहब्बत सिंह रूपाखेडी, चन्द्रकांता बोल्या, कमलेन्द्र सिंह पंवार, गजपाल सिंह राठौड उपस्थित थे।

संचालन राजेन्द्र सेन, जितेन्द्र सिंह मायदा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, दिलीप सिंह बांसी ने किया जबकि आभार चन्द्रकांत बोल्या ने दिया।

शहर में निकाली विशोल शोभायात्रा:-

सत दिवसीय समारोह संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि एकलिंगनाथ की जय, महाराणा प्रताप की जय, राणा की जय जय, शिवा की जयजय, जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, स्वामी भक्त चेतक की जयं, माॅ पन्नाधाय की जय के जयघोष के साथ प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 483वीं जयन्ती पर सोमवार को पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ याद किया । इस अवसर पर जोश और उत्साह से भरे शौर्य पे्रमियों समाज व संगठनों को सैंकडों कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए ।

प्रताप स्मारक पर किया नमन –
मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया ने बताया कि इससे पूर्व मेवाड क्षत्रिय महासभा, शहर के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने मोती मंगरी स्मारक स्थित प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद किया । पुष्पांजली अर्पित करने वालों में मावली विधायक धर्मनारायण जोशाी, बालू सिंह कानावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, विधायक फुलसिंह मीणा, पं्रेम सिंह शक्तावत, बीएन संस्थान के एमडी महोब्बत सिंह रूपाखेडी, गजपाल सिंह राठौड, विरेन्द्र सिंह बोहेडा, दिलीप सिंह बान्सी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, प्रमोद सामर, मनोहर चैधरी, सज्जन सिंह सुलावास, कमलेन्द्र सिह राठोड, महेन्द्र पाखंड, देवेन्द्र नाथ फलीचडा, नवल सिंह जुड़, सहित शहर केे गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
शोभायात्रा का मनमोहक नजारा –
दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि शोभा यात्रा प्रातः 8.00 बजे चेतक सर्कल से रवाना हुई जो हाथीपोल, घण्टाघर, बड़ाबाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल चोराया, बापू बाजार, बैक तिराहा व देहली गेट होते हुए समापन नगर निगम प्रागण के सम्पन्न हुई। में होगा। शोभायात्रा के मार्गो पर शहर के सामाजिक, राजनीति, धार्मिक संगठनों द्वारा द्वार लगाकर जलपाल की व्यवस्था की जायेगी। शोभायात्रा में राजदीप सिंह नेतावल, मयूर ध्वज सिंह, भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में सबसे आगे दो पहिया वाहन धारी मेवाडी पगडी व परम्परागत पोशाक में युवा हरावल दस्ता , उसके पिछे पायलेट वाहन, ऊॅटों पर सवार मुच्छड क्लब के सदस्य, घोड चल रहे थे। खुली जीप में प्रताप की आदम कद प्रतिमा पर पूरे रास्ते आमजन ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। शोभायात्रा के पूरे में मार्ग में महादेव सेना के पहवान उत्साद राजेन्द्र सिंह भाटी के सानिध्य में व्यायाम प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे।

प्रताप को सेल्युट –

जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुरजपोल चैकी पर शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शहर मंजीत सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेल्युट किया ।

शोभायात्रा का किया स्वागत- सात दिवसीय समारोह संयोजक कमलेन्द्र पंवार ने बताया कि शोभायात्रा का मार्ग में जगह- जगह पुष्प वर्षा, पानी, छाछ, लस्सी व शर्बत, मिठाई वितरण किया गया।

श्रीमाली, कुमावत का किया सम्मान:-

समारोह में हल्दीघाटी के संस्थापक मोहन लाल श्रीामाली को हल्दीघाटी में प्रताप की पहचान दिलाने व आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत को प्रताप पर पहली हिन्दी फिल्म बनाने पर अतिथियों द्वारा माला, उपरणा पहना कर सम्मान किया गया।

इन्होंने किया स्वागत – विप्र फाउण्डेशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गोविन्द दीक्षित सुलाहका कलाल समाज, मेवाड राजपूत समाज, खटीक समाज, श्री अन्नपूर्णा माताजी धमोत्सव समारोह समिति के कुंदन चैहान, खुशबू मालवीय, गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चैधरी की ओर से कुल्फी का वितरण, राजस्थान नव निर्माण सेना, भारत विकास परिषद,यूनियन, हिन्दू महासभा टाइगर फोर्स, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भरत जोशी, रामकृपा शर्मा, महेन्द्र नागदा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के गोपालकृष्ण शर्मा, पंकज शर्मा, अजय पहल, श्री झुलेलाल सेवा समिति के प्रताप चुग, हरीश राजानी, सेन समाज विकास संस्थान के राजेन्द्र सेन, क्षत्रिय कुमावत समाज, के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

हिन्दू मुस्लिम एकता की दिखी झलक ‘- शोभायात्रा का हाथीपोल चैराहे पर मुस्लिम समाज की महिला एवं पुरूष की ओर से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

कमलेन्द्र सिंह पंवार
सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक
8005523285

About Author

Leave a Reply