मुंबई। साइबर क्रिमिनल ने एक्ट्रेस विद्या बालन के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बना लिया है। इसके बाद विद्या बालन ने अपने फैंस से अपील की है कि वो किसी फेक झांसे में ना आएं। 19 जनवरी को विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स और फैंस एक पोस्ट के जरिया आगाह किया है।
विद्या बालन के नाम से फेक अकाउंट
पोस्ट के जरिए विद्या बालन ने अपने फैंस को बताया कि कोई उनके नाम का फर्जी इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लाक करें उसकी रिपोर्ट करें। एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा है कि हेलो दोस्तों, पहले तो ये फोन नंबर तक था लेकिन अब कोई इस @vidya.balan.pvt नाम का इस्तेमाल कर रहा है।
एक्ट्रेस ने ब्लॉक और रिपोर्ट करने की अपील की
विद्या ने कहा कि यह शख्स जो भी है मेरा नाम लेकर उनसे कॉन्टैक्ट कर रहा है। विद्या ने कहा है कि मेरी टीम इस फर्जी अकाउंट की रिपोर्ट कर रही है आप भी करें। बता दें कि विद्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। विद्या बालन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फैंस से अपील की है।
About Author
You may also like
-
लूज़ टॉक : उदयपुर का गर्व ट्रम्प जूनियर नहीं… उदयपुर खुद है
-
YouTube जीत चुका है, और शायद हमारा समय भी…मेरी मां हर कमरे में रेडियो 4 चलाती थीं। मैं हर कमरे में YouTube चलाता हूं
-
अरबपति मोहब्बत और उदयपुर की चमक में एक ज़रूरी सच्चाई…
-
फ़ातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, विवादों के बीच बैंकॉक में ताजपोशी
-
आज रंग है—अमीर ख़ुसरो के कलाम के साथ इमली वाले बाबा का उर्स मुकम्मल